Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम आने वाले समय में कई सारी अहम सीरीज में हिस्सा लेगी। उस कड़ी में इंग्लैंड के साथ टीम इंडिया (Team India) पांच टी20 व तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेलने उतरेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी सीरीज के लिए कार्यक्रमों का पहले ही ऐलान कर दिया है।

वहीं आज हम इस आर्टिकल में वनडे सीरीज के लिए भारत के 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड की भविष्यवाणी करने जा रहे हैं। इसमें आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाईट राइडर्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 3-3 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। आइए विस्तार से पूरी बात जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के खिलाफ Team India का शेड्यूल

Team India

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) अगले साल की शुरुआत में पांच टी20 व तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। इसके शेड्यूल का पहले ही ऐलान किया जा चुका है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच पहले पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है। इसके बाद दोनों टीमें तीन वनडे मैचों की सीरीज में हिस्सा लेगी।

22 जनवरी से टी20 श्रृंखला की शुरुआत होगी। वहीं दोनों टीमें 6 फरवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है। पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को कटक में खेला जाएगा। तीसरा वनडे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 12 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।

रोहित शर्मा करेंगे टीम इंडिया की अगुवाई

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में रह सकती है। दरअसल आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने यह घोषणा की थी कि हिटमैन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक भारत के कप्तान बने रहेंगे।

Advertisment
Advertisment

MI-KKR-RCB के 3-3 खिलाड़ियों को मौका

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम मैनेजमेंट आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाईट राइडर्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 3-3 खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। आरसीबी के खिलाड़ियों में मोहम्मद सिराज, यश दयाल और विराट कोहली होंगे। केकेआर की तरफ से श्रेयस अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह वहीं मुंबई इंडियंस की ओर से रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, यश दयाल, जसप्रीत बुमराह।

 

यह भी पढ़ें: जडेजा को मिली भयानक सजा, तो गंभीर का राइट हैंड नया उपकप्तान, 21 दिन पहले ही बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित!