Selector Ajit Agarkar does not want to give this player a chance in the T20 World Cup, but cannot drop him even if he wants to.

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar): वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) 1 जून से खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा। जबकि टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाना है।

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को पहला मुकाबला आयरलैंड के साथ 5 जून को खेलना है। हालांकि, अभी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अभी टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) टीम इंडिया के स्क्वाड में संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौका नहीं देना चाहते हैं।

Advertisment
Advertisment

Ajit Agarkar नहीं चाहते हैं संजू को मौका देना

इस खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप में मौका नहीं देना चाहते चयनकर्ता अजीत अगरकर, लेकिन चाहकर भी नहीं कर सकते ड्रॉप 1

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका नहीं देना चाहते हैं। क्योंकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगरकर टी20 वर्ल्ड कप के लिए जिन 2 विकेटकीपर बल्लेबाजों का चुनाव करना चाहते हैं। उसमें संजू सैमसन का नाम शामिल नहीं है।

अगरकर की पहली पसंद विकेटकीपर बल्लेबाजों में ऋषभ पंत और केएल राहुल का नाम शामिल है। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, अगरकर स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन को मौका नहीं देना चाहते हैं। अगरकर ने वर्ल्ड कप 2023 में भी संजू सैमसन को मौका नहीं दिया था।

संजू को नहीं कर पाएंगे बाहर!

हालांकि, अजीत अगरकर भले ही संजू सैमसन को टीम इंडिया में शामिल नहीं करना चाहते हैं। लेकिन इसके बाद भी अगरकर चाहकर भी संजू सैमसन को टीम इंडिया से बाहर नहीं कर पाएंगे। क्योंकि, सभी पूर्व खिलाड़ियों और भारतीय क्रिकेट फैंस का मानना है कि, संजू सैमसन को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल करना चाहिए। संजू सैमसन ने आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जबकि शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में संजू सैमसन ने 33 गेंदों में नाबाद 71 रन बनाए।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2024 में संजू सैमसन का प्रदर्शन

आईपीएल 2024 में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने शानदार प्रदर्शन किया है और इस सीजन रन बनाने के मामले में संजू सैमसन दूसरे स्थान पर है। सैमसन ने अबतक 9 मैचों में 77 की औसत और 161 की स्ट्राइक रेट से 385 रन बनाए हैं। संजू सैमसन अबतक आईपीएल 2024 में 4 अर्धशतक लगा चुकें हैं और साथ ही उनका बेस्ट स्कोर 82 रन का रहा है।

Also Read: टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज टीम का हुआ ऐलान! 3 सीनियर खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता