Bangladesh: टीम इंडिया इस समय श्रीलंका दौरे पर है। दोनों टीमें तीन टी20 व तीन वनडे मैचों की श्रृंखला में हिस्सा लेगी। श्रीलंकाई टीम इसकी मेजबानी कर रही है। बता दें कि इसके बाद भारतीय टीम अपने घर में बांग्लादेश (Bangladesh) को होस्ट करने वाली है।
इन दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज के लिए भारत के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का खुलासा कर दिया गया है। सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है। वहीं युवा खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं ने टीम में मौका देने का फैसला किया है। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिर टीम में किन प्लेयर्स को जगह दी गई है।
Bangladesh के खिलाफ टीम इंडिया का कार्यक्रम
भारत और बांग्लादेश (Bangladesh) अब से कुछ ही हफ्तों बाद दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज में एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी। बीसीसीआई आगामी श्रृंखला के लिए शेड्यूल की घोषणा कर चुकी है। बता दें कि पहले टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा।
दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें टी20 श्रृंखला में आमने-सामने होगी। पहला टी20 6 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। दूसरा टी20 9 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा। तीसरा टी20 हैदराबाद में 12 अक्टूबर को खेला जाएगा।
सीनियर खिलाड़ियों को दिया जाएगा आराम
बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। रोहित शर्मा, विराट कोहली व रविन्द्र जडेजा इस फॉर्मैट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं। ऐसे में बाकि बचे हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज को आगामी श्रृंखला से छुट्टी दी जा सकती है। उनके स्थान पर युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
शुभमन गिल टीम की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें कि वह इस समय टीम के उपकप्तान भी हैं। इसके अलावा जिम्बाब्वे दौरे पर खेलने गए अधिकतर प्लेयर्स को स्क्वॉड में जगह दी जाने की संभावना है। संजू सैमसन टीम के वाइस कैप्टन नियुक्त किए जा सकते हैं। आइए एक नजर बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत के संभावित स्क्वॉड पर नजर डाल लेते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साईं सुदर्शन, संजू सैमसन (उपकप्तान) ,हर्षित राणा।