Team India For 2026 and 2027 World Cups: अगले 2 साल टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाले हैं, क्योंकि 2026 और 2027 में वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। जहां अगले साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। वहीं, उसके बाद वनडे वर्ल्ड कप होगा। इसी वजह से भारतीय फैंस को टीम इंडिया से दोनों खिताब की प्रबल आस है।
भारत (Team India) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीता था लेकिन वनडे वर्ल्ड कप 2011 के बाद से नहीं जीता है। ऐसे में सबसे बड़ा लक्ष्य वनडे वर्ल्ड कप को कहना गलत होगा।
2026 टी20 वर्ल्ड कप का भारत और श्रीलंका में होगा आयोजन

अगर बात अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की करें तो इसका आयोजन भारत और श्रीलंका की मेजबानी में है। टूर्नामेंट का आधिकारिक शेड्यूल अभी नहीं आया है लेकिन माना जा रहा है है कि यह 7 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जाएगा। टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) समेत कुल 20 टीमें नजर आएंगी। इटली की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनेगी।
भारतीय फैंस को उम्मीद होगी कि एक बार फिर टीम इंडिया जोरदार प्रदर्शन करें और घरेलू फैंस के सामने टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम करे।
2027 वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन इन 3 देशों में होगा
अगर 2027 वनडे वर्ल्ड कप की बात की जाए तो इस बार इसकी मेजबानी दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया करेंगे। टूर्नामेंट को लेकर अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इसके मुकाबले अक्टूबर-नवंबर 2027 में खेले जा सकते हैं। इसमें 14 टीमों को जगह मिली है, जिनके बीच 54 मुकाबले खेले जाएंगे। 2023 में भारत को हराकर चैंपियन बनने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने खिताब की रक्षा करने उतरेगी।
दोनों वर्ल्ड कप के लिए काफी हद तक अलग-अलग होंगे Team India के स्क्वाड
एक समय था जब भारत के काफी सारे खिलाड़ी वनडे और टी20 में कॉमन ही होते थे। इसी वजह से कई बार बार वर्ल्ड कप में सिर्फ कुछ बदलाव होते थे और ज्यादातर खिलाड़ी एक जैसे ही होते थे। लेकिन इस बार कहानी अलग रहेगी। कप्तान से लेकर उपकप्तान तक हमें अलग नजर आएगा, साथ ही स्क्वाड के अन्य खिलाड़ी भी काफी हद तक अलग-अलग ही होंगे।
सिर्फ कुछ खिलाड़ियों को छोड़ दें तो मौजूदा समय में टी20 और वनडे में टीम इंडिया (Team India) काफी अलग नजर आती है। ऐसा ही कुछ हमें 2026 और 2027 वर्ल्ड कप की टीमों में भी देखने को मिल सकता है।
2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऐसा हो सकता है Team India का स्क्वाड
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत (Team India) के 15 सदस्यीय स्क्वाड की तस्वीर लगभग साफ़ हो चुकी है। कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल की जोड़ी के साथ-साथ अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, विकेटकीपर संजू सैमसन और जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह जैसे धाकड़ खिलाड़ियों का चयन पक्का माना जा सकता है। वहीं, एक-आध बदलाव कॉम्बिनेशन के हिसाब से हो सकते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा/मोहम्मद सिराज
2027 वनडे वर्ल्ड कप में रोहित-विराट समेत ये खिलाड़ी हो सकते हैं टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा
वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया (Team India) के कप्तान के रूप में शुभमन गिल का नाम फिक्स है, वहीं उपकप्तान के रूप में श्रेयस अय्यर की दावेदारी भी मजबूत लग रही है। इनके अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली के भी खेलने की पूरी संभावना है। हार्दिक पांड्या इस वर्ल्ड कप में भी खेल सकते हैं। विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल और ऋषभ पंत की दावेदारी मजबूत है। विदेश में वर्ल्ड कप होने के कारण नितीश कुमार रेड्डी को वनडे टीम में भी मौका मिल सकता है।
स्पिन विभाग में अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर के साथ कुलदीप यादव का नाम तय है। तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मौका दिया जा सकता है।
2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
नोट: 2026 टी20 वर्ल्ड कप और 2027 टी20 वर्ल्ड कप के लिए ये संभावित स्क्वाड हैं, जो लेखक ने अपनी पसंद से चुने हैं।
FAQs
2026 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी किसके हाथों में होगी?
2027 वनडे वर्ल्ड कप में कप्तान शुभमन गिल के साथ उपकप्तान के रूप में कौन नजर आएगा?
यह भी पढ़ें: वैभव, अभिषेक, प्रियांश, नेहाल, नमन धीर….. राइजिंग स्टार एशिया कप के लिए Team India का हुआ ऐलान