श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए अलग-अलग 15 सदस्यीय टीम घोषित! जानें कौन-कौन से खिलाड़ी होंगे रवाना 1

SL vs IND: भारतीय टीम को जुलाई महीने के अंत में श्रीलंका के दौरे पर जाना है। जहां श्रीलंका और भारत (SL vs IND) के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज के लिए एक नई टीम इंडिया का चुनाव किया जा सकता है।

क्योंकि, श्रीलंका के साथ टी20 सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद खेला जाना है। जिसके चलते इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। जबकि वनडे सीरीज में सभी सीनियर खिलाड़ी वापसी करते दिख सकते हैं। तो चलिए जाँतने हैं कि, वनडे और टी20 सीरीज में टीम इंडिया का स्क्वाड किस प्रकार हो सकती है।

Advertisment
Advertisment

टी20 सीरीज में मिल सकती है ऋतुराज को कप्तानी

श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए अलग-अलग 15 सदस्यीय टीम घोषित! जानें कौन-कौन से खिलाड़ी होंगे रवाना 2

श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का खेलना बहुत मुश्किल माना जा रहा है। जबकि हार्दिक पांड्या को भी आराम दिया जा सकता है। जिसके चलते इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को मिल सकती है।

क्योंकि, ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हैं और उनके पास कप्तानी करने का अनुभव है। जबकि एशियाई गेम्स 2023 में भी ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी टीम इंडिया गोल्ड मेडल जितने में सफल रही थी।

वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ही हो सकते हैं कप्तान

बता दें कि, साल 2025 की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाना है। जिसे ध्यान में रखते हुए बीसीसी आई सीनियर खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दे सकती है। जिसके चलते 3 वनडे मैचों में रोहित शर्मा ही कप्तानी करते दिख सकते हैं। रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के कप्तानी कर सकते हैं। क्योंकि, उनकी कप्तानी में अबतक टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। जबकि वनडे सीरीज में सभी सीनियर खिलाड़ी खेलते नजर आ सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, हर्षित राणा और यश ठाकुर।

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और मुकेश कुमार।

Also Read: 1 नहीं बल्कि टी20 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में भारत और पाकिस्तान की 2 बार होगी भिड़ंत, जानें दोनों मुकाबलों की तारीख