शेफाली वर्मा (Shafali Verma): चीन के हाँगझू में एशियन गेम्स 2023 की शुरुआत हो चुकी है। इस बार के एशियन गेम्स में क्रिकेट को भी बतौर खेल शामिल किया गया गया है। जिसमें BCCI ने भी अपनी पुरुष और महिला दोनों ही टीमों को हिस्सा लेने के लिए अनुमति प्रदान की है। क्योंकि जब पिछली बार एशियन गेम्स में जब क्रिकेट शामिल थी तब भारतीय टीम ने हिस्सा नहीं लिया था।
आज यानी 21 सितंबर को पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड, हाँगझू में एशियन गेम्स में महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का मुकाबला खेला गया। जिसमें भारत और मलेशिया की टीमें आमने-सामने थीं। भारतीय टीम ने मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का मुज़ाहिरा किया। शेफाली वर्मा ने तूफ़ानी पारी खेल के दर्शकों का मन मोह लिया। आइए जानते हैं पूरी खबर।
Shafali Verma ने खेली 67 रनों की तूफ़ानी पारी
एशियन गेम्स 2023 की शुरुआत हो चुकी है। इसमें क्रिकेट के मुकाबले भी शुरू हो चुके हैं। क्रिकेट में आज भारत और मलेशिया की महिला टीमों के बीच बारिश बाधित मुकाबला खेला गया। बारिश के चलते मुकाबले को 20 की बजाय 15 ओवर का करना पड़ा। मलेशिया की कप्तान विनीफ्रेड दुरैसिंगम ने टॉस जीत के मजबूत भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। भारतीय टीम ने शुरू से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।
टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने अपने जाने-पहचाने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए। देखते-देखते ही महज 39 गेंदों में 171.79 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 67 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
9 गेंदों पर चौकों-छक्कों की मदद से ठोके 46 रन
शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने अपनी 67 रनों की ताबड़तोड़ पारी में 46 रन तो महज 9 गेंदों पर ही चौकों और छक्कों की मदद से ठोक दिए। शेफाली वर्मा ने अपनी शानदार पारी में 4 चौके लगाए और इसी के साथ उन्होंने 5 गगनचुंबी छक्के भी लगाये। शेफाली वर्मा ने अपनी घातक बल्लेबाजी से मलेशिया के ने नए गेंदबाजों जमकर धुना। उनकी इस पारी की मदद से भारत ने निर्धारित 15 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान 173 रन बनाए।
मैच हुआ बारिश के चलते रद्द
एशियन गेम 2023 में भारत और मलेशिया के बीच खेला गया मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाए। जैसे ही टारगेट चेस करने मलेशिया की टीम उतरी बारिश ने मुकाबले में खलल डाल दिया। मलेशिया की टीम सिर्फ 2 ही गेंद बल्लेबाजी कर सकी। इसक एबद बारिश के चलते मुकाबला नहीं हो पाया। मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ।
Also Read: RCB ने आईपीएल 2024 की ट्रॉफी जीतने के लिए इस विदेशी दिग्गज को अचानक किया अपनी टीम में शामिल