बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) क्रिकेट के पीछे कितने दीवाने हैं ये बात आज किसी से छिपी नहीं है। शाहरुख खान ने IPL फ्रेंचाइजी KKR के मालिक हैं और वो अक्सर ही मैदान में अपनी टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए आते हैं। IPL 2024 में भी शाहरुख खान अपनी टीम के पहले मैच में सपोर्ट करने के लिए आए थे और इनकी टीम ने शानदार जीत हासिल की।
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बीते दिन एक ऐसी हरकत की जिसके बारे में कोई सोच नहीं सकता है। दरसाल बात यह है कि, शाहरुख खान इस मैच के दौरान सिगरेट पीते हुए दिखाई दिए। इस घटनाक्रम के बाद शाहरुख खान को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। यह कोई पहली मर्तबा नहीं है जब शाहरुख खान को मैदान में ऐसे देखा गया है इसके पहले भी वो कई मर्तबा विवादों में घिरते हुए दिखाई दिए हैं।
पहले भी ऐसे कारनामे कर चुके हैं Shah Rukh Khan
सिक्योरिटी गार्ड से हुआ था विवाद
साल 2012 में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आईपीएल में अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए मुंबई के वानखेड़े मैदान गए थे और इस मैदान पर शाहरुख खान का वहाँ के सिक्योरिटी गार्ड के साथ विवाद हो गया था। शाहरुख खान के ऊपर आरोप लगा था कि, इन्होंने मैदान में मौजूद सिक्योरिटी गार्ड के साथ झड़प कि थी और इसके साथ ही भाषाई रूप से भी शब्दों का अदान-प्रदान किया गया था। इस घटनाक्रम के बाद शाहरुख खान के ऊपर महाराष्ट्र क्रिकेट बोर्ड कि तरफ से मैदान में प्रवेश के लिए रोक लगा दी गई थी, हालांकि साल 2015 में उनके ऊपर लगा यह प्रतिबंध हटा दिया गया था।
2012 में भी हुआ था सिगरेट कांड
ऐसा नहीं है कि, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को पहली मर्तबा मैदान में सिगरेट पीते हुए देखा गया है इससे पहले भी इन्हें आईपीएल 2012 में केकेआर और राजस्थान के दरमियान सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान सिगरेट पीते हुए देखा गया था। इस घटनाक्रम के बाद शाहरुख खान के ऊपर जयपुर कि निचली अदालत में केस भी दायर किया गया था।
Cameraman ki timing 😂😭
What a timing Bakra 😂😂#ShahRukhKhan #IPL2024 #KKRvSRH https://t.co/JUYnHKIdwd— Our darling (@Our_darling___) March 24, 2024
जब गांगुली से छीनी थी कप्तानी
चूंकि शाहरुख खान KKR के मालिक हैं इसी वजह से फ्रेंचाईजी से जुड़े हुए सभी फैसले वही करते हुए दिखाई देते हैं। अपनी इसी दादागिरी को दिखाते हुए उन्होंने सौरव गांगुली को को आईपीएल 2009 में केकेआर की कप्तानी से हटाया था। इस घटनाक्रम के बाद मेन स्ट्रीम मीडिया पर समर्थकों ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के इस फैसले का विरोध किया था।
इसे भी पढ़ें – IPL और PSL के खिलाड़ियों को मिलाकर बनाई गई ये प्लेइंग इलेवन हैं बेहद खतरनाक, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया को भी आसानी से देगी मात