शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मालिकाना हक वाली फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL 2024 को अपने नाम किया है। शाहरुख खान की टीम ने IPL 2024 के ग्रुप स्टेज के टॉप पर रही और इसके बाद इसने प्लेऑफ में भी तांडव मचाया और टीम ने तीसरी मर्तबा ट्रॉफी को अपने नाम किया है। IPL 2024 फाइनल जीतने के बाद कोलकाता के समर्थकों और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने मैदान और मैदान के बाहर जमकर जश्न मचाया
और इस दौरान इनका खास स्टाइल भी लोगों के द्वारा खूब पसंद किया गया है। शाहरुख खान ने मैदान के सेलिब्रेट करते हुए एक ऐसा कारनामा किया जिसके बाद KKR के सभी समर्थक बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं।
खास अंदाज से किया Shah Rukh Khan ने सेलिब्रेट
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने खास अंदाज की वजह से पूरी दुनिया में मशहूर हैं और IPL 2024 के फाइनल को जीतने के बाद इन्होंने अपने खास अंदाज से जीत को पूरी टीम के साथ सेलिब्रेट किया है। दरअसल बात यह है कि, जब टीम को IPL 2024 के फाइनल मुकाबले में जीत मिली तो इसके बाद इन्होंने टीम के साथ मिलकर दर्शकों को फ्लाइंग किस दी और इस सेलिब्रेशन का विडियो तेजी के साथ इंटरनेट पर वायरल होने लगा है। इसके साथ ही कुछ लोगों का मानना है कि, शाहरुख खान ने ऐसा सेलिब्रेशन करके बीसीसीआई को ट्रोल किया है।
Q: Was the flying kiss celebration with SRK pre-planned? [Express Sports]
Harshit Rana said “Yes, after I got banned for 1 match, I was very sad & then SRK sir came to me & said ‘We will celebrate the IPL with a flying kiss’, he promised me & made sure that we did with Trophy”. pic.twitter.com/I3WO2ezLWb
दरअसल बात यह है कि, KKR के तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) ने IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ विकेट लेने के बाद बल्लेबाजों को फ्लाइंग किस के जरिए पवेलियाँ का रास्ता दिखाया था। हर्षित राणा की इस हरकत को बीसीसीआई ने कोड ऑफ कंडक्ट के खिलाफमाना था और इसी वजह से इनके ऊपर बाद में एक मैच का प्रतिबंध भी लगा दिया गया था। हालांकि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ हर्षित राणा (Harshit Rana) ने भी उस सेलिब्रेशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था।
हर्षित राणा ने बताई सच्चाई
मैच के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान जब हर्षित राणा (Harshit Rana) से इस कोल्ड सेलिब्रेशन की वजह को पूछा गया तो इन्होंने कहा कि, जब मुझे नियमों के उल्लंघन की वजह से बैन किया गया था। उसी वक्त शाहरुख सर मेरे पास आए थे और इन्होंने कहा था कि, सभी लोग फाइनल के बाद इस चीज का बदला लेंगे और आज ये हो गया।