shaheen afridi gives gift to jasprit bumrah for his baby boy video pak vs ind asia cup 2023

पाकिस्तान और भारत (PAK vs IND) का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। अब रिजर्व डे के दिन ये मुकाबला वहीं, से शुरू होगा जहाँ पर खत्म हुआ था। इस मैच के रद्द होने के बाद शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) का एक दिल छू लेने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में अफरीदी के साथ भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी हैं। वायरल वीडियो में दोनों का दोस्ताना देखने को साफ़ मिला है। वीडियो को खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शेयर किया है।

शाहीन अफरीदी ने बुमराह को दिया प्यारा गिफ्ट

पाकिस्तान और भारत (PAK vs IND) का मुकाबला रद्द होने के बाद सोशल मीडिया पर शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का याराना देखने को मिला है। दरअसल, हाल में बुमराह पिता बने हैं तो इसी वजह से अफरीदी उनके बेटे के लिए एक गिफ्ट लेकर आए थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि अफरीदी बुमराह को उनके बेटे के लिए बधाई दे रहे हैं।

वीडियो में वो बुमराह से कहते हैं, ”भाई बहुत-बहुत मुबारक हो…शहजादे के लिए छोटा सा गिफ्ट…अल्लाह उसे खुश रखें और वो नया बुमराह बने।” बता दें कि इस वीडियो को सभी लोग पसंद कर रहे हैं। वीडियो ये साफ़ दर्शाता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई लड़ाई नहीं है और नफरत होनी भी नहीं चाहिए।

एशिया कप छोड़ भारत लौटे थे जसप्रीत बुमराह

गौरतलब है कि ग्रुप स्टेज में जब पाकिस्तान और भारत की भिड़ंत हुई थी, तब वो मैच बारिश की वजह से धुल गया था। वहीं, मैच के अगले दिन बुमराह भारत लौट आए थे क्योंकि उनकी पत्नी संजना गणेशन ने बेटे को जन्म दिया था। नतीजा ये हुआ कि वो 2 सितंबर को नेपाल के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए। अब बुमराह सीधा पाकिस्तान के खिलाफ खेलने ही वाले थे कि इस मैच में भी बारिश ने खलल डाल दिया है। अब ये मैच सोमवार को खेला जाएगा।

सोमवार को भी होगी बारिश

आपको बता दें कि सोमवार को भी पाकिस्तान और भारत के मुकाबले में बारिश हो सकती है। कोलंबों में बारिश के आसार 90 प्रतिशत तक हैं। ऐसे में इस मैच में भी बारिश हुई तो दोनों टीमों के बीच पॉइंट्स बंट जाएंगे। वहीं, इस मैच की बात करें तो 24.1 ओवर के दौरान ये खेल रुक गया था। अब ये खेल वहीं, से शुरू होगा जहाँ इसे रोका गया था।

ये भी पढें: क्रिकेट के मैदान में लौटा टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन, आते ही W,W,W….. लेकर मचाया भारतीय ड्रेसिंग रूम में खौफ