Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah): इन दिनों भारतीय सरजमीं पर वनडे वर्ल्डकप (World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट को आयोजित किया जा रहा है और इस टूर्नामेंट में हर एक मुकाबला बहुत ही रोमांचक ढंग से समाप्त हो रहा है। इस टूर्नामेंट में हर एक टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है।

वर्ल्ड कप 2023 का आधा सफर लगभग समाप्त हो चुका है और इस टूर्नामेंट में हर एक फेज में बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं, शुरूआती कुछ मैचों को देखने के बाद यह आभास हुआ था कि, यह टूर्नामेंट पूरी तरह से बल्लेबाजों के नाम रहेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस समय हर एक टीम को मैच गेंदबाज जिता रहे हैं और इसके साथ कई गेंदबाज तो ऐसे हैं जो अकेले ही पूरी टीम के ऊपर भारी पड़ रहे हैं।

हाल ही में आईसीसी ने एक सूची जारी की है और उस सूची में वर्ल्डकप 2023 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों का ब्यौरा लिखा हुआ था, उस लिस्ट के अंदर एक पाकिस्तानी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से आगे जाता हुआ दिखाई दे रहा है।

शाहीन शाह अफरीदी ने किया जसप्रीत बुमराह को पीछे

Shaheen Shah Afridi
Shaheen Shah Afridi

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) इन दिनों पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी यूनिट की अगुआई कर रहे हैं और इसके साथ ही वो खुद भी बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में शाहीन शाह अफरीदी बहुत ही घातक गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन टीम के अन्य गेंदबाजों के तरफ से कोई सहयोग न मिल पाने की वजह से वो अपनी टीम को मैच जिताने में असफल हो जाते हैं।

शाहीन शाह अफरीदी ने 6 मैचों में 22.76 की औसत से 5.69 के इकॉनमी रेट से 13 विकेट अपने नाम किए हैं। कल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में 3 विकेट लेकर उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को पीछे छोड़ दिया है। अगर शाहीन इसी तरह शानदार प्रदर्शन करना जारी रखते हैं तो वो इस टूर्नामेंट के हाइएस्ट विकेट टेकर हो सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह भी कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी वर्ल्डकप में अपनी धारदार गेंदबाजी से सभी का ध्यान खुद की ओर आकर्षित कर रहे हैं और इसके साथ ही उनका इकॉनमी रेट भी अन्य गेंदबाजों की तुलना में कहीं बेहतर है। जसप्रीत बुमराह ने वर्ल्डकप 2023 में खेले गए 5 मुकाबलों में 16.27 की शानदार औसत और 3.80 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से 11 विकेट अपने नाम किए हैं। जसप्रीत बुमराह अभी आईसीसी वर्ल्डकप 2023 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में छठवें पोजीशन पर हैं।

आईसीसी वर्ल्डकप 2023 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

  1. मिचेल सेन्टनर – 14 विकेट
  2. एडम ज़म्पा – 13 विकेट
  3. मार्को जानसन- 13 विकेट
  4. शाहीन शाह अफरीदी – 13 विकेट
  5. जेराल्ड कोएत्ज़ी – 12 विकेट
  6. जसप्रीत बुमराह – 11 विकेट
  7. दिलशान मधुशंका – 11 विकेट
  8. मैट हेनरी – 11 विकेट
  9. कगिसो रबाडा – 10 विकेट
  10. हारिस रऊफ – 10 विकेट

इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 घोषित, मोहम्मद शमी समेत इन 4 खिलाड़ियों को कटा पत्ता

 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...