Shahid Afridi on Gautam Gambhir : भारत-पाक क्रिकेट हमेशा से तीखी प्रतिद्वंद्विता और गर्मागर्म बयानों के लिए जाना जाता है। इसी सिलसिले में एक बार फिर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भारतीय कोच गौतम गंभीर के साथ अपनी पुरानी तकरार को लेकर चर्चा छेड़ दी है।
अफरीदी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में गंभीर के रवैये, उनकी कोचिंग की शुरुआत और मैदान पर हुए झगड़ों को लेकर खुलकर बात की। उनकी बातें एक बार फिर दोनों दिग्गजों की लंबे समय से चली आ रही खींचतान को सुर्खियों में ले आई हैं।
Shahid Afridi ने गंभीर के कोचिंग स्टाइल पर साधा निशाना
![]()
शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट से बात करते हुए कहा कि गंभीर ने अपने कोचिंग कार्यकाल की शुरुआत ऐसे की मानो उन्हें यकीन था कि उनकी हर बात सही है। अफरीदी के मुताबिक, समय के साथ यह साबित हो गया कि कोई भी हर बार सही नहीं हो सकता। उनके इस बयान ने फिर से पुराने विवादों की याद ताज़ा कर दी, क्योंकि दोनों के बीच मैदान पर कई बार तनावपूर्ण स्थितियां देखने को मिली हैं। अफरीदी की टिप्पणी हल्की-फुल्की शैली में थी, लेकिन उसमें पुरानी तल्ख़ी साफ झलक रही थी।
2007 सीरीज की झड़प आज भी याद
दोनों के बीच सबसे चर्चित विवाद 2007 सीरीज के दौरान हुआ था। अफरीदी अपनी आत्मकथा में भी उस घटना का ज़िक्र कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि रन लेते हुए गंभीर सीधे उनकी तरफ आ गए थे, जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हो गई थी। स्थिति इतनी बिगड़ गई थी कि अंपायरों को बीच-बचाव करना पड़ा था। अफरीदी का कहना है कि उस समय जो कहा-सुनी हुई, उसने उनकी गंभीर के प्रति राय हमेशा के लिए तय कर दी। अपनी किताब में उन्होंने गंभीर के रवैये पर कड़े शब्दों में टिप्पणी की थी और कहा था कि उन्हें गंभीर में सकारात्मकता नज़र नहीं आती।
गंभीर के व्यक्तित्व पर फिर कड़ा बयान
अफरीदी ने एक बार फिर गंभीर के व्यक्तित्व पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि गंभीर ऐसा व्यवहार करते हैं जैसे वह डॉन ब्रैडमैन और जेम्स बॉन्ड का मिश्रण हों, जबकि उनके रवैये में सकारात्मकता की कमी है। अफरीदी के अनुसार, वह ऐसे लोगों को पसंद करते हैं जो खुशमिजाज और सकारात्मक हों, चाहे वे कितने भी आक्रामक क्यों न हों। उन्होंने यह भी कहा कि गंभीर का व्यवहार हमेशा से उन्हें अजीब लगा है। दूसरी ओर, गंभीर भी कभी पीछे नहीं रहे और पहले कई मौकों पर उन्होंने अफरीदी की टिप्पणियों का तीखा जवाब दिया है।
रोहित-कोहली के भविष्य पर अफरीदी की राय
गंभीर को लेकर बयान देने के बाद अफरीदी ने भारतीय क्रिकेट को लेकर भी अपनी राय रखी। उन्होंने माना कि रोहित शर्मा और विराट कोहली अभी भी उच्च स्तर पर खेलने की क्षमता रखते हैं और सही मैनेजमेंट के साथ 2027 वनडे विश्व कप तक खेल सकते हैं। अफरीदी ने सुझाव दिया कि जब भारत कमजोर टीमों के खिलाफ खेले, तब इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए। उन्होंने कहा कि रोहित और कोहली भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ हैं और हालिया प्रदर्शन यह साबित करता है कि वे आने वाले वर्षों में भी टीम के लिए महत्वपूर्ण रहेंगे।
ये भी पढ़े : शुभमन गिल को मिलेगा प्रमोशन, A+ ग्रेड में होंगे शामिल, रोहित-कोहली का हो सकता डिमोशन