पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) इन दिनों भारतीय मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं और वो अपने देश और वहाँ के क्रिकेट बोर्ड के ऊपर जमकर निशाना साध रहे हैं। दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और वहाँ के पूर्व खिलाड़ियों को आड़े हाथों लेते हुए सोशल मीडिया पर जमकर फटकार लगाई है।
इंडियन मीडिया हाउस को दिए गए एक इंटरव्यू में दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने अपने पूर्व साथी खिलाड़ियों के ऊपर जबरदस्ती नमाज पढ़ने और धर्म परिवर्तन के लिए फोर्स करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि, दो खिलाड़ियों को छोड़ दें तो बाकी किसी ने भी मेरा कभी भी सपोर्ट नहीं किया है।
भारतीय मीडिया संस्थान को इंटरव्यू देने के बाद एक ओर जहाँ दानिश को पूरी दुनिया से सहानभूति मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में उनके खिलाफ नारे लगाए जा रहे हैं और उन्हें गद्दार घोषित किया जा रहा है।
जबरन धर्म परिवर्तन कराना चाहते थे शाहिद अफरीदी

भारतीय मीडिया चैनल “आजतक” के एंकर सुधीर चौधरी को दिए गए हालिया इंटरव्यू में पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने अपने जीवन की आपबीती सुनाई है। इस इंटरव्यू में दानिश ने बताया कि, जब वो टीम के साथ कहीं पर मैच खेलने के लिए गए होते थे तो उनके साथ कोई भी खिलाड़ी खाना खाने को लेकर राजी नहीं होता था।
इसके साथ ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कई मर्तबा उन्हें मुस्लिम धर्म अपनाने की सलाह दी थी और उन्हें हमेशा नमाज अदा करने की सलाह भी दी थी। इसके साथ ही दानिश ने यह भी कहा कि, पाकिस्तानी टीम में कप्तान इंजमाम उल हक और शोएब अख्तर के अलावा कोई भी मेरा सपोर्ट करने को तैयार नहीं होता था।
अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे दानिश कनेरिया
सुधीर चौधरी को दिए गए मीडिया इंटेरव्यू में दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने बताया कि, पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ बहुत ही बुरा बर्ताव किया जा रहा है और मैं अपने हिन्दू भाइयों के साथ हो रहे अन्याय को बर्दाश्त नहीं कर सकता हूँ। इसीलिए मैंने यह फैसला किया है कि, मैं अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ूँगा और सबको समान अधिकार दिलाने की कोशिश करूंगा।
इसके साथ ही दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने कहा कि, मैं भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से अपील करता हूँ कि, खेल के लिए लगाए गए पाबंद को हटा दिया जाए और दोनों ही देशों के बीच में फिर से क्रिकेट मैच हो और अन्य प्रकार की ट्रेड हो।
इसे भी पढ़ें – वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी कर रहे रोहित शर्मा, खतरनाक प्रदर्शन के बावजूद पिलवा रहे सिर्फ पानी