राहुल द्रविड़ को KKR की कमान सौंपने को तैयार नहीं शाहरुख़ खान, गंभीर के दोस्त को बनाना चाहते मेंटर 1

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया का अगला हेड कोच नियुक्त किया है. अब गंभीर राहुल द्रविड़ की जगह ले चुके हैं और ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटोर का पद खाली हो चुका है और अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर इस पद को कौम संभालता है.

अब तक आ रही ख़बरों की मानें तो द्रविड़ उनकी जगह ले सकते हैं लेकिन अब एक बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि द्रविड़ नहीं बल्कि गंभीर का एक करीबी दोस्त उनकी जगह ले सकता है.

Rahul Dravid का नाम आया था सामने

भारत के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया की कोचिंग साल 2021 से लेकर 2024 तक की और इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन बनाया. इसी के साथ उन्होंने अपने आखिरी मैच में भारत को विश्व चैंपियन बनाकर विदाई ली.

इसके बाद न्यूज़18 की एक खबर सामने आई थी कि विश्व विजेता कोच केकेआर में गौतम के स्थान पर टीम के मेंटोर बन सकते हैं. हालाँकि, अब उनका नाम पीछे चला गया है और गंभीर के एक दोस्त का नाम आगे आया है.

Gambhir का दोस्त बनेगा KKR का मेंटोर

राहुल द्रविड़ को KKR की कमान सौंपने को तैयार नहीं शाहरुख़ खान, गंभीर के दोस्त को बनाना चाहते मेंटर 2

दरअसल, गौतम ने मेंटोर के तौर पर कोलकाता को अपने कार्यकाल के पहले ही साल में चैंपियन बनाया. इसके बाद ही भारत का अगला कोच बनना उनका लगभग तय हो चुका था. ऐसे में अब जब मेंटोर का पद खाली हो गया है, तो गंभीर के स्थान पर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी जैक कैलिस उनका स्थान ले सकते हैं.

कैलिस पहले भी कोलकाता की टीम के साथ काम कर चुके हैं. द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट की मानें तो केकेआर के टीम मैनेजमेंट ने कैलिस से संपर्क किया है और उन्हें अपना मेंटोर बनाना चाहते हैं. ऐसे में जैक कैलिस अब गंभीर की जगह कोलकाता के नए मेंटोर बन सकते हैं.

KKR के लिए खेल चुके हैं जैक कैलिस

बता दें कि कैलिस पहले भी कोलकाता की ताम के साथ जुड़े रहे हैं और वे साल 2011 से लेकर 2014 तक टीम के साथ एक खिलाड़ी के तौर पर खेल चुके हैं. इस दौरान गौतम गंभीर टीम के कप्तान थे और उन्होंने साल 2012 और 2014 में अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन बनाया था.

यही नहीं कैलिस इससे पहले भी कोलकाता के कोचिंग स्टाफ की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं और वे साल 2016 से लेकर 2019 तक केकेआर के हेड कोच पद की भूमिका निभा चुके हैं और अब पूर्व अफ़्रीकी खिलाड़ी कोलकाता के अगले मेंटोर बन सकते हैं.

यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे के खिलाफ अंतिम 2 मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित, इन 4 खिलाड़ियों को लक्ष्मण ने टीम से निकाल, भारत किया रवाना