IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2024 का सीजन अभी खत्म नहीं हुआ है टीमों ने अगले साल होने वाले मेगा ऑक्शन (Mega Auction) की तैयारी शुरू कर दी है। शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) इस साल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और इस समय अंक तालिका में पहले नंबर है। कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की इस साल का आईपीएल खत्म होने से पहले ही मेगा ऑक्शन के लिए अपने तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में केकेआर (KKR) ने अपनी कई खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला किया है।
IPL 2025 में रिलीज किए जाएंगे कप्तान

इंडियन प्रीमियर लीग के 2025 के सीजन में मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपने इस सीजन के कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर सकती है। कप्तान श्रेयस अय्यर को धीमा खेलने की वजह से रिलीज कर सकती है। वहीं, पूरे आईपीएल में उनके स्ट्राइक रेट धीमा होने के बावजूद भी उन्होंने खास प्रदर्शन नहीं किया है। अय्यर ने इस सीजन 12 मैचों में लगभग 32 की औसत और 135 की स्ट्राइक रेट से 287 रन ही बना सके हैं। ऐसे में केकेआर की टीम उन्हें रिलीज कर सकती है।
रसेल का औसत प्रदर्शन
वहीं, आंद्रे रसेल भी इस सीजन कुछ खास नहीं कर पाए हैं और इस सीजन उन्होंने 13 मैचों में सिर्फ 22 रन बना सके हैं। वहीं, गेंदबाजी में रसेल ने 13 मैचों में 10.30 की इकॉनमी रेट से रन लुटाते हुए 15 विकेट लिए हैं। ऐसे में शाहरूख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स आंद्रे रसेल को बाहर कर सकती है। इस समय रिंकू सिंह के रुप में उनके पास फिनिशर का विकल्प मौजूद है। आंद्रे रसेल ने 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े थे और तब से लेकर अब तक टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। ऐसे में हो सकता है कि टीम उनके लिए नीलामी में बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करे।
इन तीन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी KKR
केकेआर की टीम अगले साल मेगा ऑक्शन से पहले अपने तीन खिलाड़ियों की रिटने कर सकती है, जिसमें वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर सुनील नारायण, टीम इंडिया टी20 विश्व कप के रिजर्व प्लेयर रिंकू सिंह और वरुण चक्रवर्ती को रिटेन कर सकती है। इन तीनों खिलाड़ियों ने केकेआर के लिए हमेशा ही अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में केकेआर की टीम इन तीनों खिलाड़ियों को रिटेंशन लिस्ट की प्राथमिकता में रखेगी।