Shahrukh Khan: कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) ने इस साल आईपीएल 2024 (IPL 2024) के दौरान तीसरा खिताब जीता। इससे पहले वह गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कप्तानी में साल 2012 और 2014 में ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहे थे। इस बार गंभीर टीम का हिस्सा तो नहीं थे, मगर वह टीम मैनेजमेंट में मेंटर की भूमिका अदा कर रहे थे।
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की मालिकाना वाली ये टीम 17वें संस्करण में काफी खतरनाक दिखी थी, जिसे हराना किसी के लिए आसान काम नहीं था। हालांकि अगले सीजन में इस पूरे खेमे की काया पलट होने वाली है। रिंकू सिंह, आंद्रे रसल जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को रिलीज किया जाने वाला है। आइए विस्तार से इस आर्टिकल में पूरा वाकया जान लेते हैं।
Shahrukh Khan इन खिलाड़ियों को करेंगे रिलीज
अगला आईपीएल और भी अधिक खास होने वाला है। दरअसल आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा। हर तीन साल पर यह नीलामी होती है, जिसमें ढेरों धुरंधर खिलाड़ियों पर बोली लगती है। हालांकि सभी टीमों के पास केवल तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने का पावर होता है। इसका मतलब है कि उन्हें अपने कई सूरमाओं को रिलीज करना पड़ता है।
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की मालिकाना वाली टीम केकेआर के साथ भी अगले सीजन से पहले यही होने वाला है। 17वें संस्करण की चैंपियन टीम को अपने कई सारे चैंपियन खिलाड़ियों को छोड़ना होगा, जो नीलामी का हिस्सा बनेंगे। इनमें ऑलराउंडर आंद्र रसेल, घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह, वैभव अरोड़ा, नीतीश राणा, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय आदि शामिल होंगे।
केवल ये तीन ही खिलाड़ी किए जाएंगे रिटेन
आईपीएल 2025 को लेकर होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों को तीन-तीन खिलाड़ी रिटेन करने को कहा जाएगा। ऐसे में केकेआर कप्तान श्रेयस अय्यर को सबसे पहले अपनी टीम में रिटेन करेगी। इसके बाद वह अपनी दो मिस्ट्री स्पिनर सुनिल नरेन और वरुण चक्रवर्ती को कहीं जाने से रोकेंगे। इसके अलावा उनके पास राइट टू मैच के जरिए अपने दो प्लेयर्स को दुबारा अपनी टीम का हिस्सा बनाने का भी पावर रहेगा। ऐसे में वह आंद्र रसल और वेंकटेश अय्यर को वापस अपने साथ जोड़ सकते हैं।
इस दिन होगा मेगा ऑक्शन का आयोजन
पिछले साल 19 दिसंबर को मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया था। दुबई में इसे आयोजित किया गया था। ऐसे में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे ही कयास मेगा ऑक्शन को लेकर भी लगाए जा रहे हैं। सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि बीसीसीआई साल 2024 के अंत में इसका आयोजन करवा सकती है।