आंद्रे रसेल को शाहरुख़ खान ने किया रिलीज! इन 5 खिलाड़ियों को भी टीम से निकाला 1

आंद्रे रसेल (Andre Russell): इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) का प्रदर्शन बहुत खराब रहा था और टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थी। जिसके चलते आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले केकेआर टीम बड़ा फैसला ले सकती है और आईपीएल ऑक्शन से पहले टीम के कई खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है।

बता दें कि, आईपीएल 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को होनी है और केकेआर अपनी टीम से ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) को रिलीज कर सकती है। जबकि इसके अलावा टीम से 5 और खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

आंद्रे रसेल को कर सकती है केकेआर रिलीज

आंद्रे रसेल को शाहरुख़ खान ने किया रिलीज! इन 5 खिलाड़ियों को भी टीम से निकाला 2

आईपीएल 2023 में केकेआर टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। आंद्रे रसेल ने आईपीएल 2023 में 14 मैच खेले थे। जिसमें उन्होंने महज 20 की औसत से 227 में बनाए थे। जबकि गेंदबाजी में भी उन्होंने 11 से ज्यादा की इकॉनमी से रन दिए और मात्र 7 विकेट झटके थे।

इसके चलते केकेआर टीम आईपीएल ऑक्शन से पहले अपनी टीम से रिलीज कर सकती है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टीम आंद्रे रसेल को रिलीज करके ऑक्शन में कम दाम में अपनी टीम में शामिल कर सकती है। बता दें कि, केकेआर टीम के मालिक शाहरुख़ खान आईपीएल 2024 से पहले कुछ बड़े फैसले लेते हुए दिख सकते हैं।

इन 5 खिलाड़ियों को भी कर सकती है रिलीज

आईपीएल 2023 में केकेकर टीम पॉइंट्स टेबल पर 7वें पायदान पर मौजूद रही थी। जिसके चलते इस बार मिनी ऑक्शन से पहले टीम से लगभग पांच खिलाड़ियों को टीम रिलीज कर सकती है। जिसमें ऑलराउंडर खिलाड़ी डेविड वीजे भारतीय तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया बांग्लादेश टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव और न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज टिम सऊदी का नाम शामिल हो सकता है।

Advertisment
Advertisment

केकेआर टीम का आईपीएल 2023 में पूरा स्क्वाड

नितीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय, रिंकू सिंह, नारायण जगदीसन, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा , डेविड वीज़, कुलवंत खेजरोलिया, मनदीप सिंह, लिटन दास, जेसन रॉय, आर्या देसाई।

Also Read: ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित, वर्ल्ड कप खेले सिर्फ 2 खिलाड़ियों को मौका, 13 बाहर