Shai Hope
Shai Hope

Shai Hope: इन दिनों वेस्टइंडीज और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है और इस सीरीज का हर एक मैच दर्शकों के लिए बेहतरीन साबित हो रहा है। हाल ही में दोनों ही टीम के बीच एक शानदार मैच खेला गया और इस मैच में विंडीज की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ एक रोमांचक जीत हासिल की। 326 रनों  के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरिबियाई टीम को अंतिम 10 ओवरों में 106 रनों की दरकार थी और उस वक्त क्रीज पर विंडीज टीम के कप्तान शाई होप (Shai Hope) और ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड मौजूद थे।

विंडीज टीम के कप्तान शाई होप (Shai Hope) और रोमारियो शेफर्ड ने अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की और टीम को आसानी के साथ 7 गेंद पहले ही जीत के करीब पहुंचा दिया। शाई होप और रोमारियो शेफर्ड ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए लंबे लंबे छक्के लगाए और शाई होप ने तो कई शॉट ऐसे खेले जो मैदान से ही बाहर चले गए। इसके साथ ही पोस्ट मैच में तो शाई होप (Shai Hope) ने अपनी इस पूरी पारी का श्रेय एमएस धोनी को दे दिया है।

शाई होप ने खेली शानदार शतकीय पारी

Shai Hope
Shai Hope

विंडीज और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज एक पहले ही मैच में शाई होप (Shai Hope) ने शानदार शतकीय पारी खेलकर सीरीज का आगाज शानदार तरीके से किया है। इस मैच में विंडीज टीम के कप्तान शाई होप ने 83 गेदों का सामना करते हुए 4 चौकों और 7 खतरनाक छक्कों की मदद से 109 रनों की खतरनाक पारी खेली।

इस दौरान शाई होप (Shai Hope) का स्ट्राइक रेट करीब 133.37 का रहा। शाई होप की इस शतकीय पारी को देखते हुए यह कहा जा रहा है कि, इस सीरीज को विंडीज की टीम आसानी के साथ अपने नाम कर सकती है।

शाई होप ने धोनी को दिया छक्के लगाने का श्रेय

विंडीज क्रिकेट टीम (Westindies Cricket Team) के कप्तान और इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच के जीत के हीरो रहे शाई होप (Shai Hope) से जब पोस्ट मैच की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक्सपर्ट्स ने इस पारी के बारे में पूछा तो उन्होंने इस पारी का पूरा श्रेय टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को दिया है।

धोनी के बारे में बात करते हुए शाई होप (Shai Hope) ने कहा कि,

“काफी समय पहले मेरी एसएस धोनी के साथ बात हुई थी और उन्होंने तब मुझे बताया था कि, तुम जितने समय तक मैदान में रहोगे उतने समय तक तुम मैच के जीतने के करीब रहोगे।” 

इसे भी पढ़ें – देवदत्त पडीक्कल में आई युवराज सिंह की आत्मा, विजय हज़ारे में 65 गेंदों में ठोक दिए 260 रन

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...