Posted inक्रिकेट (Cricket)

6,6,6,6,6,6,6,….9 छक्के और 9 चौके लगाकर शाई हॉप ने खेली SA20 की सबसे बड़ी पारी, 69 गेंदों पर रचा इतिहास

Shai Hope

Shai Hope SA20 highest score: SA20 लीग में बुधवार की रात वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज़ शाई हॉप (Shai Hope) के लिए बेहद खास और यादगार बन गई। प्रिटोरिया कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने ऐसी ऐतिहासिक पारी खेली, जिसने न सिर्फ मुकाबले की तस्वीर बदल दी, बल्कि टूर्नामेंट के इतिहास में भी अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया।

डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेले गए मुकाबले में होप (Shai Hope) ने अपने 200वें टी20 मैच को खास बनाते हुए 9 छक्के और 9 चौके लगाकर 69 गेंदों पर नाबाद 118 रन ठोककर इतिहास रचा और SA20 का अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बना दिया। उनकी इस पारी ने न सिर्फ दर्शकों को रोमांचित किया, बल्कि मैच की दिशा भी पूरी तरह बदल दी।

200वां टी20 मैच और ऐतिहासिक शतक

SA20 2026 results: Shai Hope blasts unbeaten century as ...

शाई होप (Shai Hope) के लिए यह मुकाबला कई मायनों में खास था। यह उनके टी20 करियर का 200वां मैच था और ऐसे मौके पर उन्होंने खुद को साबित करते हुए 69 गेंदों में 118 रनों की नाबाद पारी खेली।

इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 9 छक्के लगाए और 171 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इससे पहले SA20 में सबसे बड़ा स्कोर काइल वेरिन के नाम था, जिन्होंने 2024 में 116 रन बनाए थे, लेकिन होप ने उस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए खुद को लीग के इतिहास में अमर कर लिया।

कैपिटल्स की मजबूत शुरुआत और होप की अगुवाई

प्रिटोरिया कैपिटल्स की शुरुआत भी शानदार रही। ओपनिंग में होप को कॉनर एस्टरहुइज़न का अच्छा साथ मिला और दोनों ने मिलकर 101 रनों की साझेदारी की।

एस्टरहुइज़न 37 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इसके बाद भी होप ने एक छोर संभाले रखा। बाकी बल्लेबाज़ों ने सहयोगी भूमिका निभाई और टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 201/4 का मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया।

बटलर की जुझारू पारी और सुपर जायंट्स की लड़ाई

202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डरबन सुपर जायंट्स की टीम की शुरुआत साधारण रही, लेकिन जोस बटलर ने एक छोर से शानदार बल्लेबाज़ी की। उन्होंने 52 गेंदों में 97 रन बनाए और लगभग अकेले दम पर टीम को जीत की ओर ले जाते दिखे।

हालांकि उन्हें किसी बड़े पार्टनर का साथ नहीं मिला। मार्क्वेस एकरमैन के 27 रन दूसरे सबसे बड़ा योगदान रहे, जबकि केन विलियमसन, एडन मार्करम और हेनरिक क्लासेन जैसे अनुभवी बल्लेबाज़ टीन्स में ही पवेलियन लौट गए।

अंतिम ओवर का ड्रामा और जीत का फैसला

मैच का रोमांच अंतिम ओवर तक बना रहा, जब सुपर जायंट्स को जीत के लिए 22 रन चाहिए थे। दबाव के इस क्षण में रोस्टन चेज़ की गेंदों पर रन नहीं बन सके और लगातार दो रन आउट ने मैच को कैपिटल्स के पक्ष में झुका दिया।

इससे पहले लुंगी एनगिडी ने 18वें ओवर में टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक लेकर मुकाबले को पूरी तरह पलट दिया था। अंततः सुपर जायंट्स की टीम 186 रन पर ऑल आउट हो गई और प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 15 रनों से जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका में चौथे स्थान पर छलांग लगा दी।

SA20 इतिहास में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर

रैंक खिलाड़ी का नाम स्कोर विपक्षी टीम साल
1 शाई होप 118* डरबन सुपर जायंट्स 2025
2 काइल वेरिन 116* एमआई केप टाउन 2024
3 फाफ डु प्लेसिस 113* डरबन सुपर जायंट्स 2023
4 रयान रिकेलटन 113 डरबन सुपर जायंट्स 2025
5 जॉर्डन हरमन 106* एमआई केप टाउन 2024

ये भी पढ़े : टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंडिया के कोच ने थामा विदेशी टीम का हाथ, आगामी विश्वकप में होंगे बैटिंग कोच

FAQS

SA20 लीग में शाई होप किस टीम के लिए खेलते हैं ?

प्रिटोरिया कैपिटल्स

शाई होप ने SA20 में कितने रन बनाए?

118*

 

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!