New Zealand vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड का दमदार प्रदर्शन जारी है। 5 मैचों की टी20 सीरीज को जीतने के बाद, अब कीवी टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। आज नेपियर में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से वेस्टइंडीज को धूल चटाई।
बारिश से प्रभावित मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34 ओवर में 247/9 का स्कोर बनाया, जवाब में न्यूजीलैंड (New Zealand) ने 33.3 ओवर में 248/5 का स्कोर बनाकर जीत हासिल कर ली। चलिए आपको बताते हैं मुकाबले का पूरा हाल।
New Zealand के गेंदबाजों के सामने वेस्टइंडीज का शुरुआत में हाल हुआ बेहाल

मैकलीन पार्क में खेले गए दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड (New Zealand) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो शुरुआत से ही सही साबित होता नजर आया। वेस्टइंडीज को पारी के छठे ओवर में ही 15 के स्कोर पर पहला झटका लग गया और ओपनर जॉन कैंपबेल 4 रन बनाकर आउट हो गए। स्कोर में 23 रनों का ही इजाफा हुआ था कि 38 के स्कोर पर कीसी कार्टी भी 7 रन बनाकर चलते बने।
एकीम ऑगस्टे ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन वो भी अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए और 31 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हो गए। शेरफेरन रदरफोर्ड और रोस्टन चेस ने भी निराश किया, ये दोनों क्रमशः 13 और 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस तरह वेस्टइंडीज ने 86 के स्कोर तक अपने 5 विकेट खो दिए।
शाई होप के तूफानी शतक से वेस्टइंडीज ने किया पलटवार
100 रनों के अंदर आधी टीम के पवेलियन लौटने के कारण वेस्टइंडीज के लिए सम्मानजन क स्कोर भी मुश्किल नजर आ रहा था लेकिन फिर कप्तान शाई होप ने मोर्चा संभाला। होप ने पहले 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर अगली 24 गेंदों में बेहद आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए कुल 66 गेंदों में शतक पूरा करने में कामयाब रहे।
होप ने 69 गेंदों में 157.97 के स्ट्राइक रेट से 109 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 13 चौके और चार छक्के शामिल रहे। होप के अलावा जस्टीन ग्रीव्स और रोमारियो शेफर्ड ने भी 22-22 रन का योगदान दिया। वहीं, मैथ्यू फोर्ड ने 21 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड (New Zealand) की तरफ से नाथन स्मिथ ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं, काइल जेमिसन को भी तीन विकेट मिले।
दमदार शुरुआत के बाद, न्यूजीलैंड (New Zealand) को लगे झटके
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Team) की शुरुआत शानदार रही। रचिन रविंद्र के साथ मिलकर डेवोन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 106 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। इन साझेदारी का अंत 17वें ओवर में हुआ और रचिन 46 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हो गए। उनकी पारी में चार चौके और पांच छक्के शामिल रहे। वहीं, कॉनवे शतक के करीब आउट हुए और उनके बल्ले से 84 गेंदों में 90 रनों की पारी आई।
ओपनर्स के शानदार प्रदर्शन के बाद, अगले तीन बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और एक के बाद एक आउट होते गए। नंबर 3 पर आए विल यंग ने 11 रन बनाए। वहीं, मार्क चैपमैन अपना खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि माइकल ब्रेसवेल ने 12 रन का योगदान दिया।
कप्तान मिचेल सैंटनर और टॉम लैथम ने हार के मुंह से न्यूजीलैंड को दिलाई जीत
194 के स्कोर तक 5 विकेट गिर जाने से न्यूजीलैंड (New Zealand) की मैच में पकड़ ढीली लग रही थी लेकिन फिर कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर ने तूफानी बल्लेबाजी की और टॉम लैथम ने भी उनका बखूबी साथ दिया। इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 27 गेंदों में 54 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को 34वें ओवर में जीत दिला दी।
लैथम ने 29 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए। वहीं, सैंटनर ने सिर्फ 15 गेंदों में नाबाद रहकर 34 रन जड़े। वेस्टइंडीज की तरफ से पांच गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया।