मौजूदा समय में शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) क्रिकेट की दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और वो अपने करियर के शुरुआत से ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। शाकिब अल हसन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पदार्पण करीब 17 साल पहले किया था और वो आज भी अपनी टीम के सबसे अहम खिलाड़ी हैं। शाकिब अल हसन के निकल जाने के बाद बांग्लादेश की टीम की शक्ति आधे से भी कम हो जाती है।
लेकिन अब शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ज्यादा समय तक क्रिकेट के मैदान में खेलते हुए नहीं दिखेंगे और यह खुलासा हम नही बल्कि खुद शाकिब अल हसन ने किया है। जी हाँ, शाकिब अल हसन ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कब अलविदा कहेंगे? आज हम आपको बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के उसी बयान के बारे में बताने जा रहे हैं।
इस दिन संन्यास का ऐलान करेंगे शाकिब अल हसन
बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने अपने क्रिकेट करियर से जुड़ा हुआ एक बहुत ही बड़ा खुलासा किया है और उन्होंने अपने उस खुलासे में इस बात का जिक्र किया है कि वो अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कब ब्रेक लगाएंगे? हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शाकिब अल हसन ने अपने क्रिकेट करियर के बारे में खुलकर बात की और उन्होंने यह भी बताया कि उनका करियर अब आखिरी पड़ाव में चल रहा है।
बीते बुधवार को टी-स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने बताया कि वो अपनें करियर का आखिरी मैच साल 2025 में चैंपियन ट्रॉफी (Champion Trophy) के रूप में खेलेंगे। चैंपियन ट्रॉफी के बाद वो क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों से अपने संन्यास का ऐलान कर देंगे।
शाकिब अल हसन ने क्या कहा?
शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने टी-स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में अपने पूरे क्रिकेट करियर को विस्तार से समझाया और उन्होंने कई अनसुलझे सवालों का जवाब भी विस्तार के साथ दिया है।
शाकिब अल हसन ने अपने बयान में कहा कि,
“जहाँ तक मेरे अंतर्राष्ट्रीय करियर का सवाल है तो मैं आपको बताना चाहूँगा कि मैं 2025 चैंपियन ट्रॉफी (Champion Trophy) के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर सकता हूँ।”
वहीं कप्तानी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि,
“जब आप कप्तान नहीं होते हो तो आप अपना नेचुरल गेम खेलने के लिए सक्षम होते हो। वहीं कप्तानी का प्रेशर आपके ऊपर अतिरिक्त जिम्मेदारियाँ लाता है।”
कुछ ऐसा है शाकिब अल हसन का अंतर्राष्ट्रीय करियर
अगर बात करें शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के अंतर्राष्ट्रीय करियर की तो उनका क्रिकेट करियर बहुत ही शानदार रहा है। शाकिब अल हसन ने अपने अभी तक के क्रिकेट करियर में खेले गए 66 टेस्ट मैचों में 121 पारियों में 39.07 की औसत से 4454 रन बनाए हैं। वहीं वनडे क्रिकेट की बात करें तो शाकिब अल हसन ने 240 वनडे मैचों में 37.67 की औसत से 7384 रन बनाए हैं, जबकि 117 टी20 मैचों में 2342 रन इनके बल्ले से निकले हैं।
वहीं गेंदबाजी की बात करें तो शाकिब अल हसन ने गेंदबाजी के दौरान टेस्ट में 233 विकेट अपने नाम किए हैं, जबकि वनडे क्रिकेट में शाकिब अल हसन के नाम 308 विकेट अपने नाम किए हैं। टी 20 क्रिकेट में शाकिब अल हसन ने 140 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – कट्टर मुस्लिम हैं मोहम्मद रिजवान, भगवा रंग पहनने से किया मना, दिखाया अपना असली चेहरा