Shakib Al Hasan
Shakib Al Hasan

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) अक्सर ही विवादों में घिरे रहते हैं। जब वो क्रिकेट खेलने के लिए मैदान में होते हैं तो फिर अंपायर्स के साथ उनकी झड़प होना स्वाभाविक है तो वहीं अगर वो बाहर हैं तो फिर वो आम इंसानों और अपने समर्थकों से भी भिड़ जाते हैं।

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बांग्लादेशी स्टार शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का एक ऐसा ही वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने समर्थक के साथ बदसलूकी करते हुए दिखाई दे रहे हैं और इस कारनामें की वजह से अब उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisment
Advertisment

Shakib Al Hasan ने की फैंस के साथ बदसलूकी

VIDEO: नेता बनने के बाद दबंगई पर उतरे शाकिब अल हसन, सेल्फी ले रहे फैन को सरेआम दिया धक्का 1

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) इन दिनों ढाका प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रहे हैं और खुद को आगामी T20 World Cup के लिए तैयार कर रहे हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो शाकिब अगर इस टूर्नामेंट में अच्छा खेल दिखाते हैं तभी उनकी टीम में वापसी संभव है।

ढाका प्रीमियर लीग के दौरान शाकिब जब पिच क्यूरेटर और ग्राउंड स्टाफ के साथ बातचीत कर रहे थे तब एक समर्थक उनके पास सेल्फ़ी के लिए आता है जिसे शाकिब ने मना कर दिया। जब फैन ने जोर दिया तो शाकिब ने उसको धक्का दिया और मरने के लिए हाथ ऊपर उठाया। इस घटनाक्रम का विडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisment
Advertisment

पहले भी कर चुके हैं ऐसे काम

यह कोई पहला मौका नहीं है जहां पर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को बुरा बर्ताव करते हुए देखा गया हो इसके पहले भी कई मर्तबा उन्हें अंपायर्स और फैंस के साथ लड़ाई करते हुए देखा गया है। शाकिब अल हसन ने खुद को अब राजनीति के साथ भी जोड़ लिया है और कैंपेनिंग के दौरान भी समर्थकों के साथ उनकी झड़प का वीडियो तेजी के साथ इंटरनेट पर वायरल हुआ था।

कुछ इस प्रकार हैं शाकिब अल हसन के आकड़े

अगर बात करें बांग्लादेशी स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बहुत ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने करियर में खेले गए 67 टेस्ट मैचों में 4505 रन, 247 ओडीआई मैचों में 7570 रन, 117 टी20 में 2382 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने टेस्ट में 237, ओडीआई में 317 और टी20 में 140 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – न सीएसके और न राजस्थान, आकाश चोपड़ा ने बताया कौन जीतेगा IPL 2024 का खिताब

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...