Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘उसे चुना, तो मैं नहीं खेलूँगा…’ वर्ल्ड कप से पहले कप्तान ने दी धमकी, बोर्ड से इस खिलाड़ी को बाहर करने को कहा

shakib-al-hasan-threatened-bangladesh-cricket board-got-star-player-out-of-world-cup-squad

World Cup: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में शाकिब अल हसन की कप्तनी में वर्ल्ड कप 2023 के लिए स्क्वाड का चयन किया है. वर्ल्ड कप स्क्वाड के सेलेक्शन को लेकर बांग्लादेश की टीम में काफी विवाद हो गया है.

वर्ल्ड कप स्क्वाड के सेलेक्शन को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल के बीच खड़ा हो गया है. जिसके बाद मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स आ रही है कि बांग्लादेश क्रिकेट के मौजूदा कप्तान शाकिब-अल-हसन ने बांग्लादेश बोर्ड को धमकी दी. जिसके चलते बांग्लादेश क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप स्क्वाड में से सीनियर खिलाड़ी तमीम इक़बाल का नाम नदारत है.

शाकिब अल हसन ने दी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को धमकी

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ तमीम इक़बाल ने हाल ही में मीडिया में यह बयान दिया था कि वो अभी अगले महीने से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप 2023 के लिए पूरी तरह फिट नहीं है. जिसके चलते अगर वो वर्ल्ड कप की टीम में शामिल होते है तो वो टीम के लिए केवल 5 मुक़ाबले ही खेल सकते है. तमीम इक़बाल के इसी बयान का जवाब देते हुए शाकिब ने बांग्लादेश मीडिया में यह बताया कि अगर तमीम वर्ल्ड कप में केवल 5 मुक़ाबले खेलने के लिए चुने जाते है तो ऐसे में वो भारत में होने वाले वर्ल्ड कप स्क्वाड में टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

चोट से ग्रस्त है तमीम इक़बाल

shakib al hasan

तमीम इकबाल पिछले कुछ महीने से पीठ की चोट से परेशान हैं. इसी चोट ने कारण तमीम ने हाल ही समाप्त हुए एशिया कप जैसे मेगा टूर्नामेंट में भी भाग नहीं लिया था. तमीम इक़बाल ने अभी कुछ महीने पहले ही वनडे क्रिकेट से अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया था लेकिन बांग्लादेश देश की पीएम शेख हसीना के कहने पर तमीम ने वनडे क्रिकेट में लिए अपने संन्यास से वापसी की. तमीम ने अब तक बांग्लादेश के लिए 241 वनडे मुक़ाबले खेले है जिसमें उन्होंने 14 शतक के साथ वनडे क्रिकेट में 8313 रन बनाए है.

वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी गई बांग्लादेश क्रिकेट टीम

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शाक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान , हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब.

Also Read: तीसरे वनडे के दौरान चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह, वर्ल्ड कप 2023 से होंगे बाहर, ये तेज गेंदबाज कर सकता रिप्लेस

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!