Shakib Al Hasan: बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के कप्तान और वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन ऑल राउंडर्स में शुमार शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को अपनी दादागिरी की वजह से काफी बड़ा झटका लगा है उन्हें आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स (kolkata Knight Riders) ने टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
जिसके पीछे की वजह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को बताया जा रहा है। तो आइए जानते हैं कि क्या वाकई में शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की दादागिरी देखकर शाहरुख खान ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
Shakib Al Hasan को कर दिया गया टीम से बाहर!
बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) सिर्फ बांग्लादेश के ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन ऑल राउंडर्स में शुमार हैं। मगर उनका मगर उनका ईगो और घमंड काफी ज्यादा है जिस वजह से उन्हें कई मौकों पर काफी नुकसान उठाना पड़ता है। हाल ही में उन्होंने एक ऐसी हरकत कर दी थी जिसके चलते कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान ने आईपीएल 2024 से पहले उन्हें टीम से बाहर कर दिया है।
शाहरुख खान ने किया टीम से बाहर!
बता दें कि हाल ही में वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने श्रीलंकाई ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को टाइम आउट के तहत आउट करवा दिया था जिसके बाद से ही उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कई फैंस इसे स्पोर्ट्समैन स्पिरिट के खिलाफ बता रहे हैं। इसी कड़ी में अब शाहरुख खान का भी नाम जुड़ गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स में मिल रही खबरों के अनुसार शाहरुख खान ने शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के इस तरह के व्यवहार से गुस्सा होकर उन्हें आईपीएल 2024 से पहले ही टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। हालांकि इसके पीछे कितनी सच्चाई है इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। मगर एक्सपर्ट्स की माने तो शाकिब का आईपीएल 2024 खेलना काफी मुश्किल है।
आईपीएल 2024 में नहीं खेलेंगे शाकिब!
दरअसल, शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को वर्ल्ड कप के दौरान हाथों में चोट लग गई थी जिस वजह से उनकी उंगलियां फ्रैक्चर हो गई हैं और उसके इलाज के बाद मैदान पर वापसी करने में उन्हें काफी समय लग सकता है। साथ ही आईपीएल 2023 सीजन में वह कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के साथ जुड़े जरूर थे, मगर निजी कारणों की वजह से वह वापस बांग्लादेश लौट आए थे।
ऐसे में उनके टीम में होने ना होने से कोलकाता को किसी भी तरह का कोई फायदा नहीं हो पाया था। यही कारण है कि एक्सपर्ट्स अनुमान लगा रहे हैं कि आगामी आईपीएल में उन्हें टीम का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा। हालांकि अब यह देखने वाली बात होगी कि क्या सच में ऐसा होगा या फिर नहीं।
यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप के बीच अश्विन को लगा बड़ा झटका, राजस्थान रॉयल्स ने टीम से किया रिलीज