Shamar Joseph: महज कुछ ही समय के बाद IPL के नए संस्करण की शुरुआत हो जाएगी और लगभग सभी आईपीएल टीमों ने इस मेगा इवेंट के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। कहा जा रहा है कि, इस बार का IPl बहुत ही खास है क्योंकि इस IPl में प्रदर्शन के आधार पर ही खिलाड़ियों का चयन T20 World Cup के लिए किया जाएगा। इसके साथ ही कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो अब चोटिल हैं और उनकी फ्रेंचाइजी रिप्लेसमेंट के बारे में तेजी के साथ विचार कर रही है लेकिन सेम कैलिबर का खिलाड़ी न मिलने की वजह से रिपलेसमेमेंट का ऐलान नहीं हुआ था।
लेकिन जब से शमर जोसेफ़ (Shamar Joseph) से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा के मैदान में आक्रमक अंदाज से गेंदबाजी की थी तभी से सभी टीमों के ऊपर उनकी नजरें बनी हुई हैं। हालिया सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, कई टीमें ऐसी हैं जो शमर जोसेफ़ (Shamar Joseph) के ऊपर नजर बनाए हुए हैं और जल्द ही वो उन्हें अपनी टीम में शामिल कर सकती हैं।
RCB की टीम में शामिल हो सकते हैं Shamar Joseph

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शमर जोसेफ़ (Shamar Joseph) ने IPL 2024 किम नीलामी में खुद को उतारा था लेकिन कोई भी टीम इन्हें अपने खेमे में शामिल करने के लिए इच्छुक नहीं थी। मगर अब सभी टीमें इन्हें अपने दल मे शामिल करने के लिए आतुर हैं। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, RCB की मैनेजमेंट किसी भी कीमत में शमर जोसेफ़ (Shamar Joseph) को अपने स्क्वाड में शामिल कर सकती है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो RCB की गेंदबाजी लाइन आपण कमजोर है और इसी वजह से RCB उनके पीछे पैसा बहा सकती है।
गाबा टेस्ट के हीरो थे Shamar Joseph
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के उभरते हुए युवा तेज गेंदबाज शमर जोसेफ़ (Shamar Joseph) ने हाल ही मे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भाग लिया था और इस टेस्ट सीरीज के दूसरे और निर्णायक मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई थी। इस मुकाबले की पहली पारी में शमर जोसेफ़ ने 1 विकेट अपने नाम किया था तो वहीं दूसरी पारी में इन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए थे। इसी घातक गेंदबाजी की बदौलत ही वेस्टइंडीज की टीम इस मुकाबले को 8 रनों से अपने नाम करने में सफल हो पाई थी।
इसे भी पढ़ें – टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हुए ये 9 भारतीय खिलाड़ी, चोट के चलते टूर्नामेंट करेंगे मिस