Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

वेस्टइंडीज के गुमनाम 11वें नंबर के बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया को धोया, पहले 41 गेंद पर कूटे इतने रन, फिर स्मिथ-लाबुशेन को किया चलता

वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है और इस दौरे पर वेस्टइंडीज टीम को 2 टेस्ट, 3 ओडीआई और 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है। यह दौरा वेस्टइंडीज की टीम के लिए बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दौरे से वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का पुनर्जन्म माना जा रहा है और कहा जा रहा है कि, यहीं से टीम नई उचाइयों में चढ़ने वाली है।

वेस्टइंडीज के औसट्रेलियाई दौरे की शुरुआत आज यानि की 17 जनवरी से हो चुकी है और सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है, इस टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम का प्रदर्शन भले ही आशा का अनुरूप न हो पाया हो लेकिन उनके एक खिलाड़ी ने अपने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन से सभी का मन मोहन लिया है। वेस्टइंडीज टीम के इस ऑलराउंडर ने न सिर्फ बल्लेबाजी में जौहर दिखाया बल्कि गेंदबाजी के दौरान भी इसने 2 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए हैं।

वेस्टइंडीज के इस गुमनाम खिलाड़ी ने किया प्रभावित

शमर जोसेफ़
शमर जोसेफ़

आज से वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है और यह सीरीज दोनों ही देशों के लिए महत्वपूर्ण है, ऑस्ट्रेलियाई टीम जहां अपने विजई अभियान को जारी रखने की कोशिश कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम जीत के सूखे को समाप्त करने के इरादे से मैदान में उतरी है।

इस मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए आज पदार्पण करने वाले खिलाड़ी शमर जोसेफ ने पहले बल्लेबाजी के दौरान 41 गेदों का सामना करते हुए 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 36 रन बनाए हैं और इसके साथ ही गेंदबाजी के दौरान इन्होंने स्टीव स्मिथ और मार्नस लबुशेन के जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के विकेट चटकाए हैं।

शमर जोसेफ़
शमर जोसेफ़

कुछ ऐसा है मैच का हाल

अगर बात करें वेस्टइंडीज और औसट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बारे में तो पहले मैच में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक नहीं पाई और पुरी टीम 188 रनों पर धराशायी हो गई है। दूसरी पारी में कंगारू टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 59 रन बना लिए हैं और उन्हें अभी बढ़त बनाने के लिए 129 रनों की दरकार है।

इसे भी पढ़ें – इस खिलाड़ी का डूबता करियर बचा गए रोहित शर्मा, नहीं तो हार्दिक पांड्या की वजह से ले रहा था संन्यास

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!