Mohammed Shami

IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम (ICT) इस समय श्रीलंका दौरे पर है, जहां टीम इंडिया आज यानी 27 जुलाई को टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) करते हुए दिखाई देंगे। टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया अपनी घरेलू सरजमी पर बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टी20 सीरीज (T20 Series) खेलेगी।

IND vs BAN की T20 Series में हो सकती है Mohammed Shami की वापसी

Mohammed Shami
Mohammed Shami

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वनडे विश्व कप के बाद से एड़ी में चोट के कारण शमी इस समय क्रिकेट से दूर हैं। विश्व कप के बाद मोहम्मद शमी ने सर्जरी कराई थी और इन दिनों रिहैब पर हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं और इन दिनों नेट पर जमकर गेंदबाजी कर रहे हैं। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जानी वाली टी20 सीरीज में मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है।

Advertisment
Advertisment

Ishan Kishan की भी हो सकती है वापसी

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की भी वापसी हो सकती है। ईशान किशन पिछले कई महीनों से अनुशासनहीनता के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है। इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भी टीम इंडिया में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में पदार्पण का मौका दिया जा सकता है।

इसके साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले स्टार ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी और पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज शशांक सिंह को डेब्यू का मौका मिल सकता है।

IND vs BAN की टी20 सीरीज में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर),  रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अर्जुन तेंदुलकर, मोहम्मद शमी, नितीश कुमार रेड्डी, शशांक सिंह, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्वनोई, हर्षित राणा, आवेश खान, शुभमन गिल।

यह भी पढ़ें: भारत छोड़, पुजारा ने इंग्लैंड की टेस्ट टीम से खेलने का किया ऐलान, मात्र 1 करोड़ में डील की फिक्स, अब अंग्रेजों के लिए लगाएंगे जी जान

Advertisment
Advertisment