ऑस्ट्रेलिया को मुसीबत में देख शेन वॉटसन ने उठाया बड़ा कदम, वर्ल्ड कप के बीच संन्यास से वापसी का किया ऐलान 1

Shane Watson: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन भारत में हुआ है जिस वजह से सभी टीमें भारत आई हुई हैं और अपने देश के लिए वर्ल्ड कप जितने की पूरी कोशिश कर रही हैं। मगर हर किसी के लिए ट्रॉफी जीत पाना आसान नहीं होगा। मगर इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑल राउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) ने क्रिकेट में वापसी का एलान कर दिया है, जिससे सब चौंक गए हैं।

यहां तक कई लोगों का मानना है कि वह अपनी टीम के लिए वापसी कर रहे हैं और उन्हें वर्ल्ड कप में ज्वाइन करने वाले हैं। वहीं कई लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि क्या शेन वॉटसन (Shane Watson) वाकई मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं या नहीं।

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड कप में वापसी करेंगे Shane Watson!

Shane Watson

जी नहीं, शेन वॉटसन (Shane Watson) वर्ल्ड कप में वापसी नहीं करने वाले हैं मगर वह क्रिकेट में जरूर वापसी कर रहे हैं। दरअसल, वह इंटरनेशनल क्रिकेट से काफी समय पहले ही संन्यास ले चुके हैं मगर वह अभी भी क्रिकेट खेलते हैं और वो मौजूदा समय में लेजेंड लीग क्रिकेट में खेलने की बात जा रहे हैं, जहां उनके ऊपर भीलवाड़ा किंग्स की अगवाई करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

लेजेंड लीग क्रिकेट में खेलेंगे वॉटसन

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉटसन (Shane Watson) ने भारत में 18 नवंबर से आयोजित होने जा रहे लेजेंड लीग क्रिकेट के बारे में बात करते हुए कहा की अपने जीवन के इस मोड़ पर आकर भी खेलना काफी बड़ी बात है। बता दें कि उन्होंने इसी साल मार्च के महीने में लेजेंड लीग क्रिकेट में खेला था, जिसके बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं। ऐसे में दुबारा मैदान पर वापसी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा की ऐसा करने के लिए उनके शरीर को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। मगर मैदान पर अपने चाहने वालों के सामने खेलने पर काफी अच्छा लगता है। शेन वॉटसन ने कहा,

” मैदान पर उतरना काफी अच्छा लगता है। मेरा शरीर मेरे लिए हमेशा एक चुनौती रहा है, यहां तक की मेरे खेलने के समय में भी। बल्लेबाजी में मुझे जो ख़ुशी मिलती है वो किसी भी और चीज से काफी बेहतर है।”

बताते चलें कि लेजेंड लीग क्रिकेट की शुरुआत साल 2022 में हुई थी और आगामी टूर्नमेंट इसका तीसरा सीजन होने जा रहा है। जिसकी शुरुआत 18 नवंबर को होगी वहीं इसका फाइनल मुकाबला 8 दिसंबर को खेला जाएगा।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: WATCH: सारा तेंदुलकर नहीं, बल्कि किसी लड़के के प्यार में पागल हैं शुभमन गिल, वायरल तस्वीर ने फैंस को चौंकाया