Deepak Chahar
Deepak Chahar

टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन स्विंग गेंदबाजों में से एक दीपक चाहर (Deepak Chahar) का अंतर्राष्ट्रीय करियर चोटों की वजह से खूब प्रभावित रहा है और उन्हें कई खास मौकों पर चोटों की वजह से टीम इंडिया से बाहर बैठना पड़ा है। दीपक चाहर (Deepak Chahar) को हाल ही में लंबे समय अंतराल के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 टी 20 मैचों की शृंखला में शामिल किया गया था और इसके बाद इन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे और टी 20 के लिए चुना गया था।

लेकिन दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले ही दीपक चाहर (Deepak Chahar) को निजी कारणों की वजह से टी 20 टीम से बाहर होना पड़ा था और इस खबर को सुनने के बाद दीपक चाहर समेत टीम इंडिया के फैंस बहुत ही मायूस हो गए थे। मगर अब कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, टीम इंडिया का यह तेज गेंदबाज वनडे सीरीज से भी बाहर हो गया है, इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि मैनेजमेंट ने दीपक चाहर (Deepak Chahar) के रिप्लेसमेंट के तौर पर एक ऐसे खिलाड़ी का चुनाव किया है जो महेंद्र सिंह धोनी का करीबी माना जाता है।

इस वजह से टीम इंडिया से बाहर हुए दीपक चाहर

Deepak Chahar
Deepak Chahar

जब टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) भारतीय दल के साथ दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर जाने की तैयारी कर रहे थे उसी वक्त खबर आई कि, उनके पिता की तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई है और पिता की देखभाल करने के लिए उन्होंने टीम इंडिया के साथ ट्रैवल करने से मना कर दिया।

यह कहा जा रहा था कि, दीपक चाहर (Deepak Chahar) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया से जुड़ सकते हैं और इस सीरीज में टीम इंडिया की गेंदबाजी की जिम्मेदारी भी इन्हीं के मजबूत हाथों में थी। मगर अब खबर आ रही है कि, उनके पिता के स्वास्थ्य में अभी कुछ सुधार नहीं हो रहा है और इसी वजह से वो वनडे सीरीज से भी दूर हो सकते हैं।

शार्दूल ठाकुर कर सकते हैं रिप्लेस

अगर दीपक चाहर (Deepak Chahar) अपने पिता के स्वास्थ्य की वजह से वनडे सीरीज का भी हिस्सा बनने में असमर्थ होते हैं तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट उनकी जगह पर तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) को मौका दे सकती है। शार्दूल ठाकुर ने इससे पहले भी अफ्रीकी सरजमीं पर खेला है और उन्होंने यहाँ पर टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।

इसे भी पढ़ें – सारा तेंदुलकर-शुभमन गिल का हुआ ब्रेकअप, अब इस अरबपति को डेट कर रही सचिन तेंदुलकर की बिटिया

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...