Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

BCCI की मैनेजमेंट अब जल्द से जल्द पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया का कोच नियुक्त कर सकती है। सुनने में आ रहा है कि, मैनेजमेंट अब जल्द से जल्द इनकी नियुक्ति करते हुए इन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर भेज सकती है।

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच बनने की खबरों के बीच ही भारतीय टीम से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर आ रही है और इस खबर के अनुसार, गौतम गंभीर की सहमति से ही एक खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) में शामिल नहीं किया गया है। इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर गंभीर के इस बर्ताव को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

Advertisment
Advertisment

Gautam Gambhir की वजह से नहीं मिली इस खिलाड़ी को जगह

Shardul Thakur
Shardul Thakur

जिंबाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए BCCI की मैनेजमेंट ने जिस टीम का ऐलान किया है। उस टीम में टीम इंडिया के अनुभवी बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) को जगह नहीं दी है। शार्दूल ठाकुर को रोहित शर्मा का बेहद ही खास माना जाता है और कई लोग तो कहते हैं कि, ये रोहित की पत्नी रीतिका भाभी को अपनी बड़ी बहन मानते हैं। इतना करीबी होने के बावजूद भी रोहित शर्मा के इस करीबी खिलाड़ी को जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में मौका नहीं दिया गया है।

इस वजह से नहीं मिल पा रही है जगह

टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा अब सिर्फ और सिर्फ ओवरसीज कंडीशन में खेलने के लिए मौका दिया जाता है। ये टेस्ट क्रिकेट में न सिर्फ चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका को अदा करते हैं बल्कि बल्लेबाजी में भी कारगर रहते हैं। इसके साथ ही टी20 क्रिकेट में इनके आकड़े कुछ ठीक नहीं है और इसी वजह से मैनेजमेंट इन्हें लंबे समय से नजरअंदाज कर रही है।

कुछ इस प्रकार से हैं आकड़े

अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) के क्रिकेट करियर की तो इनका टी20 क्रिकेट बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 25 मैचों की 24 पारियों में 23.39 की औसत और 9.15 की इकॉनमी रेट से 33 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने एक मर्तबा एक पारी में 4 विकेट भी अपने नाम किया है। वहीं अगर बल्लेबाजी की बात करें तो इन्होंने अभी तक में 6 पारियों में 23.00 की औसत और 181.57 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 69 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

 इसे भी पढ़ें – गिल-जायसवाल करेंगे ओपनिंग, ऋतुराज-पराग बाहर, जिम्बाब्वे टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन घोषित

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...