Posted inक्रिकेट

शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड की टीम से खेलने का किया फैसला, अब वहीं से करेंगे अपना डेब्यू

शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड की टीम से खेलने का किया फैसला, अब वहीं से करेंगे अपना डेब्यू 1

Shardul Thakur: टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्हें सलेक्टर्स ने दरकिनार कर दिया है। शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने साल 2023 के बाद से टीम इंडिया के लिए कोई भी मैच नहीं खेला है। ऐसे में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है।

इस टीम से खेलेंगे शार्दुल

Shardul Thakur
भारत के हरफनमौला खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) अप्रैल और मई में 2025 सीज़न की शुरुआत के लिए सात मैचों के लिए आगामी काउंटी चैंपियनशिप में एसेक्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। काउंटी क्लब ने मंगलवार, 18 फरवरी को इस खबर की घोषणा की, जब शार्दुल (Shardul Thakur)विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में मुंबई के लिए खेल रहे थे।

33 वर्षीय खिलाड़ी अब इस मौके का फायदा उठाना चाहेंगे क्योंकि उनकी नजरें टेस्ट टीम में वापसी पर टिकी हैं। शार्दुल (Shardul Thakur) काउंटी चैंपियनशिप में अपना पहला मैच खेलेंगे और सात मैचों का हिस्सा होंगे। इंग्लैंड का प्रमुख प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट 4 अप्रैल से शुरू होने वाला है।

IPL में रहे अनसोल्ड

घरेलू सर्किट में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद, वह आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे। उन्होंने कहा, ”मैं एसेक्स के लिए खेलने को लेकर उत्सुक हूं। अगर वह मैच जिताने वाला प्रदर्शन करने में सफल रहे तो इस साल जून में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उनके चुने जाने की संभावना है।

नहीं थे इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को भारत की टीम में शामिल नहीं किया गया था। मुख्य कोच गौतम गंभीर ने संकेत दिया था कि प्रबंधन शार्दुल को पीछे छोड़ रहा है, और इसलिए, नितीश कुमार रेड्डी जैसे युवा खिलाड़ी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुना गया था।

खेल चुके हैं इतने मैच

ऑलराउंडर शार्दुल (Shardul Thakur) ने सभी प्रारूपों में 83 मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 129 विकेट लिए हैं, जिसमें 11 टेस्ट मैचों में 31 विकेट भी शामिल हैं। वहीं साल 2023-24 में हुए साउथ अफ्रीका दौरे के बाद से उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है।

यह भी पढे: बांग्लादेश मुकाबले के लिए भारत के बल्लेबाजी क्रम का हुआ ऐलान, रोहित-गिल ओपनिंग, नंबर-3-4-5-6 पर ये बल्लेबाज

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!