Shikhar Dhawan: भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में शुमार शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को बीसीसीआई (BCCI) ने गुरुवार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया है और साथ ही उनके के लिए टीम इंडिया (Team India) के दरवाजे सदैव के लिए बंद कर दिए हैं।
इससे गब्बर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है और उन्होंने 28 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से एक तूफानी पारी खेलकर बीसीसीआई को करारा जवाब दिया है। आइए उनके इस पारी के बारे में जानते हैं और साथ ही जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर बोर्ड ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर क्यों किया है।
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर हुए Shikhar Dhawan
दरअसल, शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को आखिरी बार साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने का मौका मिला था, जहां उन्होंने कुछ ख़ास नहीं किया था। उस सीरीज के बाद से ही वह टीम से बाहर चल रहे हैं और अब इसी कड़ी में बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर कर दिया है। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर होते ही उन्होंने रौद्र रूप धारण कर लिया और डीवाई पाटिल टूर्नामेंट 2024 (DY Patil Tournament 2024) में 39 रनों की तूफानी पारी खेल डाली।
शिखर धवन ने खेली 39 रनों की तूफानी पारी
बता दें कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इन दिनों डीवाई पाटिल टूर्नामेंट 2024 खेल रहे हैं, जहा उन्होंने एक मैच में मात्र 28 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेलकर बीसीसीआई को करारा जबाव दिया है। हालांकि उनके इस टूर्नामेंट में खेलने का कारण टीम इंडिया में वापसी नहीं बल्कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) में धमाल मचाना है। जिसका आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है।
आईपीएल 2024 में धमाल मचाएंगे शिखर धवन
आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है, जिसमें कई ऐसे खिलाड़ी खेलते दिखाई देंगे, जो लगातार टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उनमें से एक शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी हैं। आगामी आईपीएल सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) आमने-सामने होने वाली हैं।
जबकि गब्बर की टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 23 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ खेलना है। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में पंजाब किंग्स अपना पहला मुकाबले अपने नए होम ग्राउंड महाराजा यादविन्द्र सिंह स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेलगी।