Shikhar Dhawan: इस वक्त टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड कप खेल रही है और वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के खत्म होने के बाद भारतीय टीम को दिसंबर में साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है, जहां भारतीय टीम को 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए भारतीय टीम का चयन लगभग हो चूका है और इस दौरे पर वनडे टीम की कमान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को सौंपे जाने की बात चल रही है।
और साथ ही टीम के 5 बूढ़े खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया जा रहा है, जिसमें मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी शामिल हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ किन-किन खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया गया है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी करते दिखेंगे Shikhar Dhawan
दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों की वजह से टीम के ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी काफी लम्बे समय से बिना ब्रेक लिए लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, जिस वजह से टीम मैनेजमेन्ट रोहित-कोहली समेत पांच खिलाड़ियों को आराम दे सकती है। इस दौरान टीम की कमान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को सौंपी जाएगी। जिसके पीछे का कारण गब्बर का लाजवाब वनडे रिकॉर्ड और अच्छी कासी कप्तानी का अनुभव है।
इतना ही नहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में सबके चहिते संजू सैमसन (Sanju Samson) को भी मौका मिल सकता है, जहां पर वो विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) की जगह टीम में शामिल हो सकते हैं। वैसे भी संजू का वनडे रिकॉर्ड काफी बेहतरीन है।
रोहित-कोहली समेत 5 बूढ़े खिलाड़ियों की होगी छुट्टी
साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली वनडे सीरीज में जिन खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया जाएगा। उनमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और आर अश्विन का नाम शामिल है। ऐसे में हिटमैन रोहित शर्मा की जगह शिखर धवन (Shikhar Dhawan) आ जाएंगे और वहीं विराट के जगह यशस्वी जायसवाल, राहुल के जगह संजू सैमसन, शमी के जगह मुकेश कुमार और अश्विन की जगह अक्षर पटेल को शामिल जा सकता है।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के बीच सामने आया पीसीबी का घिनौना चेहरा, बाबर एंड कंपनी से ठग लिए करोड़ो रूपए