shikhar-dhawan-can-still-be-included-in-the-world-cup-2023-team

शिखर धवन (Shikhar Dhawan): 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने जा रहा है। जिसके लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी गई है। वहीं हार्दिक पांड्याको टीम का उपकप्तान बनाया गया है। इसके साथ ही टीम में सूर्यकुमार यादव को भी जगह दी गई है।

हालांकि सूर्यकुमार यादव का पिछला वनडे रिकॉर्ड इतना प्रभावी नहीं रहा। फिर भी उन्हें टीम के साथ रखा गया है। टीम में शिखर धवन के न होने से काफी फैंस को हैरानी हुई है लेकिन अब उनके लिए एक अच्छी खबर आई है। दरअसल अभी भी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम में शामिल हो सकते हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Advertisment
Advertisment

Shikhar Dhawan को मिल सकती है ईशान किशन की जगह

शिखर धवन की रातोंरात चमकी किस्मत, खुले वर्ल्ड कप 2023 के दरवाजे, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस 1

फिलहाल टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज खेल रही है। जिसका पहला मुकाबला टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानि 24 सितंबर को खेला जाना है। सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ईशान किशन के बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन निकल के सामने नहीं आया।

वो सिर्फ 18 रन बनाकर ही आउट हो गए। इसके अलावा एशिया को में भी सिवाय पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के वो और किसी मुकाबले में नहीं चले थे। उनके प्रदर्शन और फॉर्म को ध्यान में रखते हुए उन्हें टीम की वर्ल्ड कप स्क्वाड से बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और मिस्टर ICC कहे जाने वाले शिखर धवन को टीम में एंट्री मिल सकती है।

शानदार रहा है वनडे में प्रदर्शन

टीम इंडिया के गब्बर कहे जाने वाले 37 साल के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन वनडे क्रिकेट में एक अलग ही रुतबा रखते हैं। उन्होंने भारत के लिए कुल 167 वनडे मुकाबले खेले हैं जिनमें 44.11 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 6973 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

जिसमें 17 शतक और 39 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं। वो साल 2013 और 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे हैं।इसके साथ ही 2015 के वर्ल्ड कप में भी उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाये थे।

Also Read: आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड की बुरी नजर में हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, देश छोड़ आयरिश टीम के लिए खेल सकते इंटरनेशनल क्रिकेट

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.