Ajit Agarkar

Ajit Agarkar: टीम इंडिया इस समय परिवर्तन के दौर से गुजर रही है। दरअसल टीम से लेकर पूरी टीम मैनेजमेंट जल्द बदली-बदली नजर आएगी। हाल ही में भारत को नया हेड कोच मिला। बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में अब रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविन्द्र जडेजा नजर नहीं आएंगे।

वहीं एक अन्य सीनियर खिलाड़ी ने भी मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) से नाराज होकर संन्यास जैसा बड़ा कदम उठाने का मन बना लिया है। आइए विस्तार से जान लेते हैं, आखिर हम किस दिग्गज क्रिकेटर के बारे में बात कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

Ajit Agarkar से नाराज ये सीनियर खिलाड़ी

Shikhar Dhawan

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने साल 2023 में मुख्य चनयकर्ता का पद संभाला था। उन्होंने अपने कार्यकाल में कई सारे युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमकाई और उन्हें भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का अवसर प्रदान किया। हालांक इस दौरान अगरकर ने कुछ दिग्गज सीनियर क्रिकेटरों को निरंतर नजरअंदाज किया।

उनमें से एक नाम सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का भी है। बाएं हाथ के इस बैटर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2022 में खेला था। तब से लेकर अब तक वह टीम से बाहर चल रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान धवन की नाराजगी भी झलकी जहां उन्होंने चयनकर्ताओं से साफ कह दिया कि वो उन्हें टीम में न चुने।

टीम इंडिया में न चुनने की हिदायत दी

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने पिछले साल आज तक को एक इंटरव्यू दिया था। उन्होंने इस दौरान अपने करियर से जुड़े तमाम पहलुओं पर खुलकर चर्चा की थी। एक सवाल का जवाब देते हुए धवन ने टीम इंडिया के चयनकर्ताओं के प्रति अपनी नाराजगी भी जाहिर की। साथ ही 38 वर्षीय क्रिकेटर ने उनसे अपील की कि वह उनके स्थान पर युवा खिलाड़ियों जैसे शुभमन गिल और ईशान किशन को ही मौका दें।

Advertisment
Advertisment

ऐसा रहा है उनका इंटरनेशनल करियर

बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने साल 2010 में भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पर्दापण किया था। तब से लेकर अब तक वह 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है। टेस्ट में उनके नाम 2315 रन, वनडे में 6793 रन व टी20 में 1759 रन दर्ज है। इस विस्फोटक बल्लेबाज के खाते में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 24 शतक और 55 अर्धशतक दर्ज है।

 

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! रोहित शर्मा कप्तान, तो सूर्या-हार्दिक समेत MI के 5 खिलाड़ियों की छुट्टी