Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर, शिखर धवन ने साल 2010 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी और कई मैचों में उन्होंने भारत के लिए शानदार मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. धवन अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, जिन्होंने अपने बल्ले से विरोधी टीमों के गेंदबाजी लाइन की धज्जियां उड़ाई हैं. धवन ने एक ऐसी ही पारी साल 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली थी, जिसमें उन्होंने सभी विरोधी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की थी.

शिखर धवन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली थी 248 रनों की रिकॉर्ड पारी

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 2013 में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ खेले गए एक वनडे मैच में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से इतिहास रचा था. इंडिया ए की ओर से खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ उन्होंने 248 रनों की शानदार पारी खेली थी, जो वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे यादगार पारियों में से एक है. इस पारी के दौरान, धवन ने 150 गेंदों का सामना करते हुए मैदान के हर कोने में शॉट्स लगाए, जिसमें 30 चौके और 7 छक्के शामिल थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 165.33 का था. इस शानदार पारी के बदौलत ही धवन ने भारतीय वनडे टीम में अपनी जगह बनाई थी.

Advertisment
Advertisment

इंडिया ए ने बनाया था 433 रन का विशाल स्कोर

IND A vs SA A Scorecard
IND A vs SA A Scorecard

12 अगस्त 2013 को खेले गए इस मैच में इंडिया ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने शिखर धवन के 248 रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी के दम पर 50 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 433 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके बाद, 434 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ए की टीम 48.4 ओवरों में 394 रनों पर सिमट गई और इस मैच को इंडिया ए ने 39 रनों से जीत लिया.

शिखर धवन का शानदार करियर

बता दें कि, शिखर धवन ने अपने 14 साल के क्रिकेट करियर में भारत के लिए खेल के तीनों प्रारूपों में खेला और कई यादगार पारियां भी खेली. धवन ने भारत के लिए तीनों प्रारूपों में कुल मिलाकर 269 मैच खेले हैं और उसमें 10,867 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए फिक्स हुई 16 सदस्यीय टीम इंडिया, मुंबई इंडियंस के 3 तो RCB-CSK के 2-2 खिलाड़ियों को मौका