'इसको कहाँ से लेकर आ गए', केएल राहुल के ट्रंप कार्ड गेंदबाज पर बरसे धवन, हार के बाद बहानेबाजी पर उतरा गब्बर 1

शिखर धवन (Shikhar Dhawan): आईपीएल 2024 (IPL 2024) में पंजाब किंग्स (PBKS) को अपने तीसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल का 11वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) के बीच खेला गया। जिसमें लखनऊ ने पंजाब के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा।

लेकिन पंजाब किंग्स 178 रन ही बना पाई और 21 रनों से मुकाबला हार गई। बता दें कि, पंजाब की यह लगातार दूसरी हार है। वहीं, लखनऊ के खिलाफ मिली करारी हार के बाद पंजाब टीम के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश नजर नहीं आए।

Advertisment
Advertisment

Shikhar Dhawan दिखे निराश

'इसको कहाँ से लेकर आ गए', केएल राहुल के ट्रंप कार्ड गेंदबाज पर बरसे धवन, हार के बाद बहानेबाजी पर उतरा गब्बर 2

लखनऊ के खिलाफ मिली 21 रनों से हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि, “उन्होंने अच्छा खेला। दुख है कि लिविंगस्टोन घायल हो गए। जिससे हमें दुख हुआ। वह 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने आते। हमने अच्छी शुरुआत की। लेकिन मयंक यादव ने अपनी गति से अच्छी गेंदबाजी की। उसका सामना करना अच्छा था। मैं उसकी गति से आश्चर्यचकित था। लेकिन मैं उसके खिलाफ उसकी गति का उपयोग करना चाहता था और लेकिन उसने बाउंसर और यॉर्कर अच्छी फेंकी।”

धवन लखनऊ टीम के तेज गेंदबाज मयंक यादव की गेंदबाजी से काफी प्रभावित हुए। मयंक यादव का यह पहला मुकाबला था और उन्होंने इस मैच में 27 रन देकर 3 विकेट झटके।

मयंक यादव ने बदला मैच – धवन

शिखर धवन ने तेज गेंदबाज मयंक यादव की तारीफ करते दिखे और हार के बाद धवन ने बहाना बहाना बनाते हुए कहा कि, “मैं काफी सचेत था, बल्लेबाजों से शॉर्ट साइड का उपयोग करने और अपनी गति का उपयोग करने के लिए कहा। लेकिन मयंक ने बेयरस्टो के शरीर में गेंद डाली और उसे आउट कर दिया। मैंने जितेश से भी यही कहा। लेकिन मोहसिन ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने अच्छी लेंथ रखी और हमारा दम घोंट दिया। हमें इन हारों का विश्लेषण करना होगा। ड्रॉप कैच ने हमें कुछ गति प्रदान की। यह कुछ ऐसा है जिसे हमें आगे चलकर सुधारना होगा।”

Advertisment
Advertisment

Shikhar Dhawan ने खेली 70 रनों की पारी

लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में पंजाब किंग्स ने शुरुआत शानदार की और पहले विकेट के लिए शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने 102 रन जोड़े। लेकिन मिडिल आर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा है। जिसके चलते पंजाब किंग्स को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने मात्र 50 गेंदों में 70 रन बनाए। अपनी पारी में धवन ने 7 चौके और 3 छक्के जड़े। लेकिन 70 रन बनाने के बाद वह आउट हो गए और इसके बाद पंजाब 20 ओवर में 178 रन ही बना पाई।

Also Read: RCB vs KKR मैच में चोटिल हुए अय्यर, अस्पताल में हुए भर्ती, आगे का IPL खेलना संदिग्ध