Hardik Pandya team india

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं और इसी बीच चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में मौका दे दिया है जो बड़े ही आसानी से आने वाले समय में उनकी छुट्टी कर देगा। जिसका रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है और वह कभी भी मैच का रुख मोड़ने की काबिलियत रखता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो खिलाड़ी कौन है जो हमेशा के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की छुट्टी कर सकता है।

चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं Hardik Pandya

Hardik Pandya injured

Advertisment
Advertisment

दरअसल, वर्ल्ड कप के दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के पैरों में चोट लग गई थी, जिस वजह से उन्हें वर्ल्ड कप मिस करना पड़ा था और अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज भी मिस करनी पड़ेगी। यही कारण है कि चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में मौका दिया है जो बड़े ही आसानी से हार्दिक का पत्ता काट सकता है।

हार्दिक का पत्ता कटना हुआ तय!

बता दें कि भारतीय टीम को 23 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए सोमवार रात टीम का एलान कर दिया गया था। जिस टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को सौंपी गई है और उस टीम में शिवम दुबे (Shivam Dube) को भी मौका मिला है जो आने वाले समय में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का पत्ता काट सकते हैं।

शिवम दुबे को मिला टीम में मौका

बताते चलें कि शिवम दुबे का नाम भारत के बेहतरीन युवा ऑल राउंडर्स में गिना जाता है और उनकी काबिलियत को देखते हुए एक्सपर्ट्स अनुमान लगा रहे हैं कि अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाया तो वह हमेशा के लिए टीम में अपनी जगह पक्की कर लेंगे। ऐसे में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के फिट होकर वापसी के बाद भी शिवम दुबे को ही अहमियत दी जाएगी।

हालांकि अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। साथ ही एक्सपर्ट्स का यह भी मानना है की शिवम एक टॉप क्लास ऑल राउंडर हैं और वह अभी सिर्फ 30 साल के हैं। ऐसे में वह आने वाले 5 सालों तक टीम का हिस्सा बने रह सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: अगर टीम इंडिया में शामिल होता ये खिलाड़ी, तो भारत ही बनता वर्ल्ड कप 2023 का विजेता