Hardik Pandya World Cup 2023 Team India

Team India: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम ने हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगवाई में बेहद ही शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और सभी फैंस को उम्मीद है की टीम इंडिया (Team India) एक बार फिर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी। हालांकि इस मामले में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। मगर इसी दौरान टीम के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोटिल होकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं जिसके बाद उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्ण को मौका दिया गया है।

लेकिन भारत में एक ऐसा खिलाड़ी है जो इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) जितनी काबिलियत रखता है मगर इसके बावजूद उसके साथ नाइंसाफी की गई है और उसे मौका नहीं मिला। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो खिलाड़ी कौन है जो भारत की वर्ल्ड कप टीम में हार्दिक की जगह शामिल होने का असली हकदार था।

Advertisment
Advertisment

चोटिल होने की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हुए हार्दिक

Hardik Pandya injured

दरअसल, भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच हुए मुकाबले में हार्दिक पांड्या के पैरों में चोट लग गई थी, जिससे पूरी तरह से रिकवर नहीं होने की वजह से उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर जाना पड़ा है और उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला है। मगर भारत में एक ऐसा खिलाड़ी मौजूद है जो प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) से कई गुना बेहतर है मगर उसे मौका नहीं दिया गया है।

प्रसिद्ध कृष्णा को मिला है मौका

चोटिल होने के तुरंत बाद ही हार्दिक प्लेइंग 11 से बाहर हो गए थे। मगर मैनेजमेन्ट को उम्मीद थी की वह वापसी कर लेंगे। लेकिन उनकी वापसी नहीं हो पाने की वजह से उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया है। जो एक तेज गेंदबाज हैं जिस वजह से वह बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं। ऐसे में जब बल्लेबाजी की बात आएगी तब उनका कोई फायदा नहीं होगा, जिसके चलते उनकी जगह शिवम दुबे (Shivam Dube) को मौका मिलना चाहिए था।

शिवम दुबे को मिलना चाहिए था मौका

बता दें शिवम दुबे का हालिया फॉर्म काफी शानदार है और साथ ही वह एक ऑल राउंडर हैं, जो तेज गेंदबाजी के साथ बड़े हिट्स लगाने की भी काबिलियत रखते हैं। मगर फिर भी उन्हें मौका नहीं दिया गया। दुबे ने हाल ही में खेले गए एशियाई खेलों में टीम इंडिया (Team India) की ओर से शानदार ऑल राउंड प्रदर्शन करते हुए टीम को मैडल जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज टीम को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान