Shivam Dube: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में खेले गए भारत और बांग्लादेश मुकाबले के दौरान जब से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोटिल हुए हैं तब से ही सोशल मीडिया पर तमाम तरह की खबरें सामने आ रही हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि हार्दिक की जगह शिवम दुबे (Shivam Dube) को मौका दिया जाएगा, जो उन्हीं की तरह शानदार गेंदबाजी के साथ शानदार बल्लेबाजी भी करते हैं।
हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं है और टीम मैनेजमेन्ट ने शिवम दुबे (Shivam Dube) के वजाय किसी और ऑल राउंडर को टीम में शामिल करने का सुझाव दिया है। जिसपर हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी सहमति जताई है। तो आइए आखिर ऐसा कौनसा खिलाड़ी है जिसे शिवम दुबे (Shivam Dube) से भी ज्यादा अहमियत दी जा रही है।
Shivam Dube का एक बार फिर कट्टा पत्ता
दरअसल, हार्दिक के चोटिल होने के बाद अगर कोई खिलाड़ी उनकी जगह लेने की काबिलियत रखता है तो वह शिवम दुबे (Shivam Dube) ही हैं। क्योंकि उनका हालिया फॉर्म काफी लाजवाब रहा है और वह लगातार शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं। मगर टीम मैनेजमेन्ट ने उन्हें मौका ना देकर किसी और खिलाड़ी को मौका देना का फैसला किया है। जो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के उभरते हुए स्टार ऑल राउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) हैं, जिन्होंने टीम के लिए कई मौकों पर लाजवाब प्रदर्शन किया है।
अक्षर पटेल को किया जाएगा शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार टीम मैनेजमेन्ट ने हार्दिक के बैकअप के तौर पर अक्षर पटेल को टीम में शामिल करने का फैसला लिया है। जिसको लेकर मैनेजमेन्ट का कहना है कि अक्षर को हमने पहले भी वर्ल्ड कप स्क्वाड में उनकी शानदार ऑल राउंड प्रदर्शन की काबिलियत की वजह से मौका दिया था, मगर वह चोटिल हो गए जिस वजह से हमें आर अश्विन (R Ashwin) को टीम में शामिल करना पड़ा था। लेकिन अब वह फिट हैं और वापसी के लिए तैयार हैं यही कारण है कि हमने दुबारा उन्हें टीम में शामिल करने का फैसला किया है।
इसके साथ ही शिवम दुबे (Shivam Dube) के बारे में बात करते हुए मैनेजमेन्ट ने कहा की वह काफी शानदार खिलाड़ी हैं हालांकि अभी उनकी वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं बन सकेगी। मगर हम आपको बता दें कि इस मामले में अभी तक किसी भी बीसीसीआई (BCCI) अधिकारी का कोई बयान सामने नहीं आया है, जिस वजह से सभी फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि हार्दिक जल्द से जल्द फिर होकर मैदान पर वापसी करें और टीम को जीत भी दिलाएं।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के बीच सामने आया पीसीबी का घिनौना चेहरा, बाबर एंड कंपनी से ठग लिए करोड़ो रूपए