Shivam Dube

Shivam Dube: रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के रिटायरमेंट के ऐलान के बाद युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया इस समय पांच मैचों की टी20आई सीरीज जिम्बाब्वे दौरे (Zimbabwe Tour) पर गई है।

टी20 विश्व कप (T20 World Cup) टीम में बतौर ऑलराउंडर सिलेक्ट किए गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) को जिम्बॉब्वे दौर से बाहर कर दिया गया है। टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने दुबे की जगह इस खिलाड़ी को जिम्बॉब्वे दौरे पर मौका दिया गया है।

Advertisment
Advertisment

Shivam Dube की जगह Ajit Agarkar ने इस खिलाड़ी को दिया मौका

Shivam Dube
Shivam Dube

टी20 विश्व कप की टीम के पन्द्रह सदस्यीय टीम के तीन खिलाड़ियों को जिम्बॉब्वे के खिलाफ पांच टी20आई सीरीज के लिए चुनी गई टीम में जगह दी गई थी। इस लिस्ट में यशस्वी जयसवाल, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और शिवम दुबे को जगह मिली थी। इन तीनों खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज से ही जिम्बॉब्वे रवाना होना था। हालांकि, खराब मौसम के कारण बारबाडोस से इन तीनों खिलाड़ियों को जिम्बॉब्वे के बजाय स्वदेश लौटना पड़ा।

पहले दो मैचों के लिए Harshit Rana को मौका

ऐसे में टीम इंडिया में यशस्वी जयसवाल की जगह साई सुदर्शन, संजू सैमसन की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा और शिवम दुबे की जगह केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मौका दिया गया है। हर्षित राणा को पहले दो मैचों के लिए सेलेक्ट किया गया है। इसके बाद शिवम दुबे समेत आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और ओपनर बल्लेबाजी यशस्वी जयसवाल भारत से जिम्बॉब्वे के लिए निकल जाएंगे और तीसरे मैच से पहले टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे।

शुभमन गिल को टीम इंडिया की कप्तानी

रोहित शर्मा के क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से रिटायरमेेंट के बाद जिम्बॉब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया के कप्तान के रूप में जिम्बॉब्वे दौरे के लिए गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि, शुभमन गिल को कप्तानी का लंबा अनुभव नहीं रहा है। इसके बावजूद भी कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम इंडिया की टी20आई की कप्तानी रेस में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के साथ शुभमन गिल भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: कप्तान शुभमन गिल की बढ़ी टेंशन, जिम्बाब्वे टी20 सीरीज से बाहर हुए ये 4 खिलाड़ी, C टीम छोड़ीए अब D टीम जैसी हो गई भारत

Advertisment
Advertisment