Shoaib Akhtar announced his all-time eleven, included 4 Indian players, but the names of Rohit-Kohli were not included.

अपनी घातक गेंदबाजी से बालेबाजों के दिल में खौफ पैदा करने वाले शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपनी ऑल टाइम वनडे इलेवन टीम का चयन किया है। टीम के चयन में सबसे खास बात यह है कि उन्होंने चार भारतीय खिलाड़ियों को शामिल तो किया है, लेकिन वनडे में सबसे अधिक शतक लगाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) और वनडे में 3 दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को नहीं चुना है।

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) में अपनी ऑल टाइम इलेवन दो ऑलराउंडर और विकेटकीपर बल्लेबाज को जगह दी है। उन्होंने अपनी टीम में सिर्फ एक स्पिनर को जगह दी है, जिसमें मुथैय्या मुरलीधरन का नाम शामिल नहीं है। भारत के अलावा चार पाकिस्तानी और 2 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को टीम में जगह दी है। इसके अलावा उनके टीम में एक वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भी शामिल हैं।

सचिन, युवराज, कपिल देव और धोनी की मिली जगह

शोएब अख्तर ने अपनी ऑल टाइम इलेवन का किया ऐलान, 4 भारतीय खिलाड़ियों को जगह, लेकिन रोहित-कोहली का नाम शामिल नहीं 1

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपनी टीम में जिन चार भारतीय खिलाड़ियों को जग दी है उऩमें हैं सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह कपिल देव और एमएस धोनी। इसके अलावा पाकिस्तान के चार खिलाड़ियों में इन्जाम उल हक, सईद अनवर, वसीम अकरम और वकार यूनिस को अपनी टीम में जगह दी है। इसके अलावा दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी में एडम गिलक्रिस्ट और शेन वार्न को चुना है। अख्तर ने वेस्टइंडीज के एक खिलाड़ी गॉर्डन ग्रीनिज को भी अपनी टीम में जगह दी है।

सचिन- गॉर्डन ओपनर, धोनी नंबर पांच पर

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने 49 वनडे शतक और 18 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर को बतौर ओपनर चुना है। शोएब ने दूसरे ओपनर के रूप में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गॉर्डन ग्रीनिज को चुना है। जिन्होंने इस फॉर्मेट में 45.3 की औसत से 5134 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर इंजमाम उल हक को चुना है, जिन्होंने पाकिस्तान के लिए वनडे में सर्वाधिक 11701 रन बनाए हैं।

पाकिस्तान के लिए वनडे फॉर्मेट में 8824 रन बनाने वाले पूर्व खिलाड़ी सईद अनवर को अख्तर ने अपनी टीम में नंबर 4 पर चुना है। भारत को आईसीसी की तीन ट्रॉफी जिताने वाले पूर्व खिलाड़ी और एमएस धोनी को अख्तर ने अपनी टीम में नंबर 5 पर चुना है धोनी अख्तर की टीम के कप्तान भी हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को अख्तर ने अपनी टीम में नंबर 6 पर चुना है। वहीं शोएब ने सातवें नंबर पर भारत के पूर्व स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह को अपनी टीम में जगह दी है।

वॉर्न को बनाया कप्तान

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar)  ने तेज गेदबाजी की जिम्मेदारी वसीम अकरम, वकार युनिस और कपिल देव के हाथों में सौंपी है। जबकि टीम में एक मात्र स्पिनर शेन वॉर्न को शोएब ने अपनी टीम में नंबर 8 पर चुनने के साथ ही उन्हें इस टीम का कप्तान भी बनाया है।

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज लेफ्ट आर्म पेसर वसीम अकरम को शोएब ने अपनी टीम में नंबर 9 के लिए चुना है। अकरम ने वनडे में कुल 502 विकेट चटकाए। भारत को 1983 वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव को शोएब ने अपनी टीम में नंबर 10 पर चुना है. कपिल ने वनडे में 253 विकेट और 3783 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के लिए 262 वनडे मैचों में 416 विकेट लेने वाले पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस को अख्तर ने अपनी टीम में नंबर 11 पर चुना है।

यह भी पढ़ेंःWATCH: युजवेंद्र चहल के लिए सदमे वाली खबर, धनश्री की अनजान लड़के के साथ आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल