पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने क्रिकेट से संन्यास के बाद खुद को एक स्पेशलिस्ट के तौर पर मीडिया पैनल के साथ जोड़ लिया है। अब शोएब मलिक समकालीन क्रिकेट को देखकर अपनी प्रतिक्रियाएं देते हैं और इसके साथ ही ये कई लीगों का भी हिस्सा हैं।
लेकिन अब कहा जा रहा है कि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम का यह खिलाड़ी जल्द ही संन्यास से वापसी का फैसला करते हुए दिखाई दे सकता है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं और वो कह रहे है कि, अब पाकिस्तान की टीम पहले से कई गुना अधिक मजबूत हो जाएगी।
संन्यास से वापसी कर सकते हैं Shoaib Malik

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक शोएब मालिक (Shoaib Malik) ने साल 2022 में ओडीआई क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। मगर अब खबरें आ रही हैं कि, इन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान इस बात को स्वीकार कर लिया है कि, ये अब जल्द ही अपने संन्यास से वापसी कर सकते हैं। शोएब ने इस मीडिया इंटरव्यू के दौरान बताया कि, वो पाकिस्तान में होने जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाह रहे हैं।
Shoaib Malik – I want to represent Pakistan team again. I am available for Champions Trophy. I will try my best for my country. I want to win Champions Trophy for Pakistan. via PNN news pic.twitter.com/jilW3UFalZ
— Nawaz 🇵🇰 (@Rnawaz31888) June 20, 2024
Shoaib Malik के आने से मजबूत होगी पाकिस्तान की बैटिंग
शोएब मलिक (Shoaib Malik) मध्यक्रम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक थे और इन्होंने अपनी इसी बल्लेबाजी वजह से ही पाकिस्तान को कई मैचों में अकेले जीत दिलाई है। लेकिन इनके टीम से बाहर निकलने के बाद पाकिस्तान की टीम में कोई भी मिडिल ऑर्डर का सशक्त बल्लेबाज नहीं आ पाया और पाकिस्तान का बल्लेबाजी क्रम हर दूसरे मैच में ताश के पत्तों की तरह धराशायी होने लगा है। बल्लेबाजी के साथ ही साथ ये अपने कप्तान को स्पिन बॉलिंग का ऑप्शन भी देंगे।
कुछ इस प्रकार का रहा है Shoaib Malik का ओडीआई करियर
अगर बात करें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक शोएब मलिक (Shoaib Malik) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने बतौर ऑलराउंडर पाकिस्तान की टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है। शोएब मलिक ने अभी तक में खेले गए 287 मैचों की 258 ओडीआई पारियों में 34.55 की औसत और 81.50 के स्ट्राइक रेट से 7534 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 9 शतकीय और 44 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 4.66 की इकॉनमी रेट से 158 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – जिम्बाब्वे दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! मिले नए कप्तान और उपकप्तान, 5 ओपनर, 4 विकेटकीपर को मौका