कभी शोएब अख्तर को दे रहा था रिकॉर्ड तोड़ने की धमकी, अब रणजी टीम में भी नहीं बना पा रहा अपनी जगह 1

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar): क्रिकेट की दुनिया में जब भी तेज गेंदबाजी की बात होती है तो पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का नाम जरूर आता है। शोएब अख्तर अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे और अख्तर लगातार 150 kmph की स्पीड से गेंदबाजी करते थे।

सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के नाम ही है। बता दें कि, भारतीय टीम में भी एक ऐसा ही गेंदबाज है, जोकि  शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ सकता है, लेकिन अभी यह गेंदबाज टीम इंडिया से बाहर चल रहा है और न ही रणजी ट्रॉफी 2023-24 (Ranji Trophy) में अपनी जगह बना पा रहा है।

Advertisment
Advertisment

Shoaib Akhtar से होती है तुलना!

कभी शोएब अख्तर को दे रहा था रिकॉर्ड तोड़ने की धमकी, अब रणजी टीम में भी नहीं बना पा रहा अपनी जगह 2

हम जिस तेज गेंदबाज की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के रफ्तार किंग उमरान मलिक (Umran Malik) हैं। बता दें कि उमरान मलिक अभी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। जबकि रणजी ट्रॉफी 2023-24 में उमरान मलिक को 16 फरवरी से खेले गए मुकाबले में जगह नहीं मिली थी।

उमरान मलिक घरेलू क्रिकेट में जम्मू एंड कश्मीर टीम की तरफ से खेलते हैं। बता दें कि, उमरान मलिक भी काफी रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं और उनकी तुलना शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) से होती है। जबकि कई बार उमरान मलिक ने अख्तर के रिकॉर्ड को तोड़ने की बात भी कही है।

उमरान मलिक चल रहे हैं टीम इंडिया से बाहर

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमरान मालिक ने जुलाई 2023 में आखिरी बार टीम इंडिया (Team India) के लिए वनडे मुकाबला खेला था। उसके बाद से इस तेज गेंदबाज को टीम में जगह नहीं मिल रही है। उमरान मलिक अबतक टीम इंडिया के लिए 10 वनडे और 8 टी20 मैच खेल चुकें हैं। उमरान मलिक का डेब्यू साल 2022 में हुआ था। अबतक उमरान मलिक के नाम 24 विकेट हैं।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल में खेलते हुए दिख सकते हैं

बता दें कि, उमरान मलिक आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अब खेलते हुए नजर आ सकते हैं। क्योंकि, आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से होनी और उमरान मलिक सनराइजर्स हैदराबाद टीम की तरफ से खेलते हैं। हालांकि, आईपीएल 2023 (IPL 2023) में सनराइजर्स हैदराबाद ने उमरान मलिक को मात्र 8 मैचों में मौका दी थी। जिसमें उन्होंने 5 विकेट झटके थे। लेकिन आईपीएल 2022 (IPL 2022) में उमरान मलिक ने 14 मैचों में कुल 22 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, अबतक आईपीएल में उमरान मलिक के नाम 25 मैचों में 29 विकेट है।

Also Read: टीम इंडिया में अगर इन 3 पेसरों को मिल जाए मौका, तो बन जाएंगे बुमराह से भी खतरनाक बॉलर, फिर हर मैच जीतेगी इंडिया