Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL 2024 के बीच आई चौंकाने वाली खबर, अचानक इस टीम के हेड कोच ने दिया इस्तीफा

Shocking news came during IPL 2024, suddenly the head coach of this team resigned

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 17 यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आगाज हुए 1 हफ्ते का समय हो चुका है और एक के बाद एक हर मैच बेहद ही रोमाचंक हो रहा है। इस आईपीएल सीजन कई बड़े रिकॉर्ड टूट रहे हैं और कई बड़े रिकॉर्ड बन रहे हैं, जिसे देख सभी फैंस काफी खुश हैं।

लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच एक टीम के हेड कोच ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया है। आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और किस टीम के हेड कोच से अचानक इस्तीफा दे दिया है।

IPL 2024 के बीच इस हेड कोच ने दिया इस्तीफा

Shocking news came during IPL 2024, suddenly the head coach of this team resigned

दरअसल, आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आगाज 22 मार्च को हुआ था और अब तक इसमें 8 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस सीजन अब तक खेले गए सभी मुकाबले बेहद ही रोमांचक रहे हैं। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 9वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा।

इस मैच को लेकर सभी काफी उत्साहित हैं। मगर इन सभी चीजों के बीच अचानक ही जेसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) ने हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि वह इस समय आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं।

जेसन गिलेस्पी ने दिया हेड कोच पद से इस्तीफा

बता दें कि जेसन गिलेस्पी साउथ ऑस्ट्रेलिया (South Australia) और एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) के हेड कोच हैं और उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। वह जून में इस पद से हट जाएंगे। यह जानकारी दक्षिण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (एसएसीए) ने गुरुवार को दी है।

एसएसीए ने एक बयान में कहा है कि जेसन गिलेस्पी जून के अंत में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन के साथ दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और एडिलेड स्ट्राइकर्स के मुख्य कोच के रूप में अपनी भूमिका से हट जाएंगे।

मालूम हो कि एक महीना पहले एसएसीए के महाप्रबंधक टिम नीलसन के भी इस पद से हटने की जानकारी दे दी गई थी। वह भी इस सीज़न के अंत में अपने पद से हट जाएंगे।

नए अवसरों की तलाश करना चाहते हैं जेसन गिलेस्पी

जेसन गिलेस्पी ने अपने एक बयान में बताया है कि उन्हें काफी गर्व है कि वह एसएसीए का हिस्सा रहे हैं और दोनों ने मिलकर काफी कुछ हासिल किया है। वह यहां की सभी यादों को संजोकर रखना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया की वह इस खेल में नए अवसरों का पता लगाने और अपने करियर के अध्याय को आगे बढ़ाने के लिए काफी उत्साहित हैं।

बताते चलें कि वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं, जिन्होंने 169 मैचों में 402 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप से पहले बढ़ी भारत की मुश्किलें, SRH vs MI मैच में स्टार तेज गेंदबाज हुआ बुरी तरह चोटिल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!