गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): जिम्बाब्वे और इंडिया (ZIM vs IND) के बीच खेले गए 5 मैचों की टी20 सीरीज का 5वां मुकाबला हरारे के मैदान पर खेला गया है। जिसमें टीम इंडिया ने 42 रनों से जीत हासिल की। पांचवे मुकाबले में जीत हासिल कर टीम इंडिया ने 4-1 से सीरीज जीतने में सफल रही। कप्तान शुभमन गिल के लिए यह दौरा काफी शानदार रहा।
क्योंकि, गिल ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए और साथ ही उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को सीरीज में भी जीत दिलाई। वहीं, अब जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के छोटे भाई को भयानक चोट लग गई है। जिसके चलते अब वह खिलाड़ी काफी समय के लिए बाहर बाहर हो सकता है।
Gautam Gambhir के छोटे भाई को लगी चोट!
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) श्रीलंका दौरे से टीम के साथ जुड़ेंगे। लेकिन इस बीच हेड कोच गौतम गंभीर के छोटे भाई को जिम्बाब्वे के खिलाफ 5वें मैच में चोट लग गई। हम बात कर रहे हैं युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह की। जिन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ फील्डिंग करते समय चोट लग गई। जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था।
रिंकू सिंह की चोट काफी गंभीर मानी जा रही है। जिसके चलते उन्हें कई महीनों के लिए बाहर होना पड़ सकता है। रिंकू सिंह और गौतम गंभीर आईपीएल 2024 में केकेआर टीम का हिस्सा थे। जिसके चलते गौतम गंभीर उन्हें अपना छोटा भाई मानते हैं। ऐसा केकेआर के कई फैंस का मानना है।
रिंकू सिंह ने जिम्बाब्वे सीरीज में खेली कुछ शानदार पारी
बता दें कि, जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया के स्क्वाड में सभी युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। इस दौरान कई प्लयेरों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें युवा स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह का भी नाम शामिल है।
रिंकू सिंह को जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों में 4 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका और इस दौरान उन्हें बहुत ही कम गेंदें खेलने को मिली है। लेकिन रिंकू सिंह ने 60 की औसत और 176 की स्ट्राइक रेट से 60 रन बनाए। इस सीरीज में रिंकू सिंह ने 2 चौके और 6 छक्के भी लगाए।
गौतम गंभीर का होगा 27 जुलाई से पहला दौरा
टीम इंडिया को गौतम गंभीर के रूप में नया हेड कोच मिला है। जिनका कार्यकाल श्रीलंका के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज से होगा। श्रीलंका और भारत के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होनी है। जिसके लिए बहुत जल्द ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जाना है। गंभीर का बतौर हेड कोच यह पहला दौरा होगा।