Shocking news for Mumbai Indians even before the start of IPL 2024, captain injured and out of the entire season.

Mumbai Indians : आईपीएल 2024 (IPL 2024) का सीजन शुरू होने में अभी लगभग 20 दिनो का समय बाकि है. ऐसे में सभी आईपीएल फ्रैंचाइज़ी मौजूदा समय में आईपीएल 2024 के सीजन के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए नज़र आ रही है.

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन के शुरू होने से पहले ही 5 बार की आईपीएल (IPL) चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के क्रिकेट समर्थकों के लिए सदमे वाली खबर निकलकर सामने आ रही है. जिसके अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि फ्रैंचाइज़ी के कप्तान पूरे सीजन से बाहर हो गए है.

Advertisment
Advertisment

हरमनप्रीत कौर है चोटिल

Mumbai Indians

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन का शुभारंभ होने से भारत में वूमेन प्रीमियर लीग (WPL) का दूसरा सीजन खेला जा रहा है. वूमेन प्रीमियर लीग में अब तक 9 मुक़ाबले खेले जा चूके है. अब तक वूमेन प्रीमियर लीग (WPL) की पहली सीजन की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने 4 मुक़ाबले खेल लिए है.

इन 4 मुक़ाबलों में से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 3 मुक़ाबले जीत लिए है और मौजूदा समय में मुंबई इंडियंस की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर विराजमान है लेकिन मुंबई इंडियंस के पिछले दो मुक़ाबले से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तान हरमनप्रीत कौर प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन रही है. जिसके चलते अब ऐसा माना जा रहा है कि हो सकता है हरमनप्रीत कौर को अपनी इंजरी के चलते पूरा सीजन ही मिस न करना पड़े.

नेट साइवर ब्रंट कर रही है मुंबई इंडियंस की कप्तानी

मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड की ऑलराउंडर नेट साइवर ब्रंट मुंबई के लिए पिछले दो मुक़ाबले से कप्तान की भूमिका निभाते हुए नज़र आ रही है. नेट साइवर ब्रंट ने यूपी वारियर्स (UP Warriors) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ हुए मुक़ाबले में टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी निभाई थी.

Advertisment
Advertisment

नेट साइवर ब्रंट (Nat Sciver- Brunt) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हुए मुक़ाबले में बल्ले से 27 रन और गेंदबाज़ी से 2 विकेट हासिल करते हुए अपने मैच विनिंग प्रदर्शन से टीम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 7 विकेट से मात देने में अहम भूमिका निभाई थी.

हरमनप्रीत कौर हो सकती है पूरे सीजन से बाहर

Mumbai Indians

मुंबई इंडियंस को वूमेन प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन में अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर मौजूदा समय में अपने निग्गल के चलते टूर्नामेंट में हुए 2 मुक़ाबले में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाई है लेकिन हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा कर रही है कि हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) पूरे वूमेन प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन से बाहर होते हुए नज़र आ सकती है.

यह भी पढ़ेंः WTC POINTS TABLE: न्यूजीलैंड की शर्मनाक हार से भारत को हुआ जबरदस्त फायदा, अब इस टीम से फ़ाइनल खेलेगी टीम इंडिया