Posted inक्रिकेट (Cricket)

श्रीलंका के खिलाफ 1st ODI मैच से पहले फैंस के लिए झटके वाली खबर, ऋषभ पंत सीरीज से बाहर, अब गंभीर का चेला करेगा रिप्लेस

Rishabh Pant

Rishabh Pant: 2 अगस्त से भारत और श्रीलंका तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। जहां तक रही टी20 सीरीज की बात तो सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 3-0 से श्रृंखला अपने नाम कर लिया। वहीं अब इस टीम की नजरें होगी कि वह एकदिवसीय सीरीज में भी मेजबान टीम का सफाया करे।

हालांकि आगामी सीरीज से पूर्व भारतीय टीम को करारा झटका लगा है। दरअसल टीम के अहम खिलाड़ी और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम से बाहर हो रहे हैं। एक अन्य धुरंधर प्लेयर ने उन्हें रिप्लेस किया है। आइए पूरी बात विस्तार से इस आर्टिकल में जान लेते हैं।

Rishabh Pant नहीं खेलेंगे श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज

Rishabh Pant

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से पूर्व टीम इंडिया के खेमे से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल आगामी श्रृंखला में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं। भले ही बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड में इस 26 वर्षीय खिलाड़ी को शामिल कर लिया हो, मगर वह बेंच पर बैठने वाले हैं।

उनके स्थान पर केएल राहुल (KL Rahul) के तीनों वनडे मैचों में खेलने की संभावना है। गौरतलब है कि 50 ओवर फॉर्मैट में पंत को अधिक तवज्जो नहीं दी जाती है। वहीं केएल पिछले कुछ समय से निरंतर इस प्रारूप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आए हैं।

यहां देखें ट्वीट:

श्रीलंका के खिलाफ ऐसा रहने वाला है शेड्यूल

भारत और श्रीलंका 2 अगस्त से तीन वनडे मैचों की सीरीज में एक दूसरे के विरुद्ध खेलने वाली है। इसके लिए दोनों टीमों ने पहले ही अपना स्क्वॉड जारी कर दिया है। टीम इंडिया (Team India) की कमान रोहित शर्मा के हाथों में रहने वाली है। दूसरी तरफ चरिथ असलंका श्रीलंकाई टीम की अगुवाई करने वाले हैं।

भारतीय टीम अपने कुछ स्टार खिलाड़ियों विराट कोहली, श्रेयस अय्यर व केएल राहुल के साथ उतरने वाली है। बता दें कि इन तीनों ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला पिछले साल भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान खेला था। ऐसे में तमाम भारतीय फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को मैदान पर देखने के लिए बेकरार होंगे।

 

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज से एक दिन पहले नई टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा कप्तान, तो इन 15 खिलाड़ियों को सुनहरा मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!