वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अब तक भारत ने कुल 4 मुकाबले खेले हैं और सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है. भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का अपना 5वां मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार यानी 22 अक्टूबर को खेलने वाली है.
भारत ने अपना चौथा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला था जिसमें भारतीय टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे और इसी वजह से हार्दिक अब टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद भारत को हार्दिक पांड्या के अलावा एक और झटका लग गया है. दरअसल, एक दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है.
श्रीवत्स गोस्वामी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान
भारत ने 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला था और उस मुकाबले में भारत ने जीत हासिल की थी. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच के बाद भारत के श्रीवत्स गोस्वामी (Shreevats Goswami) ने अपने क्रिकेट करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया है.
श्रीवत्स गोस्वामी (Shreevats Goswami) ने अपने संन्यास की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट शेयर कर दी है. श्रीवत्स गोस्वामी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, “संन्यास…। अच्छा चलता हूं, दुआओं में याद रखना….धन्यवाद.”
श्रीवत्स गोस्वामी के संन्यास के बाद से उनके फैंस काफी ज्यादा उदास नज़र आ रहे हैं और उनके पोस्ट के नीचे कमेंट कर उनके क्रिकेट करियर की तारीफ कर रहे हैं.
कुछ ऐसा रहा है श्रीवत्स गोस्वामी का क्रिकेट करियर
श्रीवत्स गोस्वामी (Shreevats Goswami) के क्रिकेट करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अपने करियर में एक भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है लेकिन श्रीवत्स गोस्वामी एक शानदार घरेलू करियर के मालिक हैं. श्रीवत्स ने अपने करियर में फर्स्ट क्लास के 61 मुकाबले खेले हैं जिसके 99 पारियों में 32 की औसत से 3019 रन बनाए हैं.
लिस्ट-ए क्रिकेट में श्रीवत्स गोस्वामी (Shreevats Goswami) ने कुल 97 मुकाबले खेले हैं जिसमें 37 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 3371 रन बनाए हैं. टी-20 क्रिकेट में श्रीवत्स गोस्वामी ने 111 मुकाबले खेले हैं जिसके 101 पारियों में 26 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 2437 रन बनाए हैं.