Shreyas Iyer

Shreyas Iyer: मुंबई की तरफ से रणजी खेलने वाले टीम इंडिया के होनहार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। दरअसल इस 29 वर्षीय खिलाड़ी का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और चयनकर्ताओं के साथ कुछ मतभेद हो गए थे। तभी से लेकर श्रेयस (Shreyas Iyer) टीम से बाहर चल रहे हैं।

इतना ही नहीं, आईपीएल 2024 में शानदार कप्तानी की बदौलत केकेआर को चैंपियन बनाने वाले इस धुरंधर को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के स्क्वॉड में भी जगह नहीं दी। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि श्रेयस अय्यर जल्द सीमित ओवरों के क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे हैं। आइए विस्तार से पूरी बात जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

Shreyas Iyer टी20 क्रिकेट को कहेंगे अलविदा

Shreyas Iyer

साल 2017 में टी20 क्रिकेट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपना आखिरी टी20 मैच पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेला था। इसके बाद न तो वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेले, न उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा बनाया गया।

पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में बेहतरीन परफॉर्मेंस करने वाले इस बल्लेबाज को टी20 विश्व कप 2024 से नजरअंदाज कर दिया गया। ऐसे में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में श्रेयस ने भारत की ओर से कुल 51 मैच में 30 की औसत के साथ 1104 रन बनाए हैं। यही कारण हो सकता है, कि चयनकर्ताओं ने उन्हें तवज्जो नहीं दी। ऐसे में टी20 क्रिकेट को अलविदा कहने के सिवाय श्रेयस के पास और कोई विकल्प नहीं बचा है।

यहां देखें ट्वीट:

Advertisment
Advertisment

केकेआर को अपनी कप्तानी में बनाया चैंपियन

भले ही आईपीएल 2024 जीतने वाली टीम केकेआर (KKR) के मेंटर गौतम गंभीर को इसका काफी हद तक श्रेय दिया जाता है, लेकिन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने अपनी कप्तानी में नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया।

टूर्नामेंट शुरु होने से पहले इस टीम को चैंपियन बनने का फेवरेट नहीं माना जा रहा था। हालांकि टीम इंडिया (Team India) के धुरंधर खिलाड़ी श्रेयस ने अपने नेतृत्व कौशल का लोहा मनवा लिया।

इस सीरीज से कर सकते हैं टीम में वापसी

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। बता दें कि आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए मेंटर की भूमिका निभाने वाले गौतम गंभीर जल्द भारत के हेड कोच बनने वाले हैं। ऐसे में काफी संभावनाएं जताई जा रही हैं, कि उनके आते ही अय्यर को भी टीम में जगह मिल जाएगी।

 

यह भी पढ़ें: 14 छक्के-21 चौके, टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो रणजी में ईशान किशन ने काटा बवाल, गेंदबाजों का भूत बनाकर ठोका तूफानी दोहरा शतक