shreyas-iyer-can-potentially-be-the-captain-of-team-india-for-the-t-20-series-against-australia

हाल ही में भारतीय टीम (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन वनडे मुकाबले की सीरीज के लिए जिसे 2-1 से अपने नाम किया है।  अब टीम इंडिया वर्ल्ड कप खेलने के लिए तैयारी में जुट गई है।  वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम को फिर से एक बार ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज खेलनी है। नवंबर के महीने में भारतीय टीम (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेलनी है। जिसमें टीम इंडिया के कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

वहीं इस सीरीज में भी टीम इंडिया के दिग्गज रोहित शर्म, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह आराम करते हुए दिखाई दे सकते हैं। टीम में नीतीश राणा और हर्षल पटेल समेत 8 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। टीम की कमान हार्दिक पांड्या संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं। आइए जाने हैं कैसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 सदस्यीय भारतीय टीम।

श्रेयस अय्यर बन सकते हैं कप्तान

नितीश-हर्षल समेत 8 खिलाड़ियों की हुई वापसी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ये खिलाड़ी बना कप्तान! 1 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं। श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में भी दिल्ली कैपिटल्स की कमान बेहद अच्छे तरीके से संभाली थी। अब उन्हें भारतीय टीम के साथ भी ये बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ी टीम से बाहर बैठ सकते हैं। ऐसे में युवा टीम की कमान एक युवा खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है।

नीतीश राणा और हर्षल पटेल की भी टीम में हो सकती है वापसी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को भी शामिल किया जा सकता है। वहीं इस सीरीज के लिए कुछ पुराने खिलाड़ियों को भी टीम में वापस बुलाया जा सकता है। टीम के साथ बतौर टी-20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज जुड़े हर्षल पटेल की एक बार फिर से टीम में वापसी हो सकती है। साल 2021 के वर्ल्ड कप में भी वो टीम इंडिया के साथ जुड़े थे।

इसके साथ ही टीम में नीतीश राणा की वापसी हो सकती है। नीतीश राणा साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज में डेब्यू किया था। एक बार नीतीश राणा को टीम में बुलावा आ सकता है।,इसी के साथ टीम में 6 और खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। जिनमें शिवम दुबे, वेंकटेश अय्यर, मनीष पांडे, युज़वेन्द्र चहल, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ियों की भी वापसी होती दिख रही है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए संभावित Team India

शुभमन गिल, शिखर धवन, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर (कप्तान) ईशान किशन, नीतीश राणा, मनीष पांडे, संजू सैमसन, शिवम दुबे, वेंकटेश अय्यर, मनीष पांडे, युज़वेन्द्र चहल,  भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह

Also Read: एशियन गेम्स के लिए तय हुई भारत की प्लेइंग 11, 4 बल्लेबाज, 3 ऑलराउंडर और 3 खतरनाक गेंदबाजों को मिला मौका

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.